Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच और मनासा पुलिस की आईपीएल सट्टे पर संयुक्त कार्यवाही, लाखो का हिसाब,05 मोबाइल, 02 मोटर साइकिल और सट्टा उपकरण जप्त

नीमच  पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन और प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व मे आज दिनाँक 23/5/23 को संगठित अपराध के तहत चल रहे आई पी एल क्रिकेट सट्टे के संबंध में चेन्नई सुपर किंग्स एव गुजरात टाइटंस पर मुखबिर सूचना पर  विशेष पुलिस टीम नीमच और मनासा पुलिस ने पालना तलाई खेत पर घेराबंदी कर दबिश दी इस दौरान दो व्यक्ति मौके पर मिले जिनके नाम यशपाल राठौर पिता श्यामलाल राठौर उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड न. 05 राम मोहल्ला मनासा और  नितेश माली पिता घनश्याम माली उम्र 26 वर्ष निवासी भाटखेड़ी नाका मनासा होना पाया गया जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा हरजीत का दाव लगाकर रुपयों का लेनदेन कर आई पी एल का सट्टा लिखना बताया गया उक्त आरोपियों के कब्जे से लाखो रुपए का सट्टा हिसाब , नगदी 920 रुपए , 03 एंड्रॉयड मोबाइल, 02 कीपैड मोबाइल , 2 लीड पेन, 01 सट्टा अंक रजिस्टर एवं दो मोटर साइकिल जप्त की गई।उक्त हिसाब के माध्यम से अन्य ग्राहकों से लेन देन किया जाता है उक्त गिरफ्तार आरोपियों द्वारा उक्त सट्टे का व्यापार किनसे लिया जा रहा था और कहां उतारा जा रहा था इस संबंध में अन्य व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है नाम आरोपी 1.  यशपाल राठौर पिता श्यामलाल राठौर उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड न. 05 राम मोहल्ला मनासा 2.नितेश माली पिता घनश्याम माली उम्र 26 वर्ष निवासी भाटखेड़ी नाका मनासा जप्त सामग्री 03 एंड्रॉयड मोबाइल, 02 कीपैड मोबाइल , 2 लीड पेन, 01 सट्टा अंक रजिस्टर, नगदी 920 रूपये एवं दो मोटर साइकिल सराहनीय कार्य  उक्त कार्यवाही मे प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक ओ. एल. बारिया, सउनि दीवान सिंह, प्रआर प्रदीप शिंदे, प्रआर ज्ञानचंद यादव, आर लखन प्रताप सिंह और आर कुलदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments