रतलाम स्टेशन रोड थाना के सनावदा फंटे के पास रंजिश के चलते में कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी तथा उसके नाबालिग साथी को घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया। हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है जानकारी के अनुसार राजपाल सिंह, उसका दोस्त 23 वर्षीय नारायण भाटी पुत्र ईश्वरसिंह भाटी व 16 वर्षीय नारायण सिंह डोडिया पुत्र विक्रम सिंह डोडिया दोनों निवासी ग्राम नगरा शनिवार शाम गांव में थे। तभी किसी ने नारायण भाटी के दोस्त से फोन करके सनावदा फंटे के पास बात करने के लिया बुलाया नारायण भाटी, नारायण सिंह डोडिया व उसके दोस्त राजपाल सिंह आदि शनिवार शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच सनावदा फंटे के पास पहुंचे। वहां आरोपितो ने पहले लाठी व फिर चाकू से हमला कर दिया। इससे नारायण भाटी व नारायणसिंह डोडिया गम्भीर रूप से घायल हो गए दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक नारायण भाटी की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया गया। वहीं नारायणसिंह डोडिया को भर्ती कर लिया गया। प्राथमिक उपचारबके बाद डोडिया को मेडिकल कालेज रेफर किया गया बाइकोंं से आये थे राजपाल सिंह ने मीडिया को चर्चा में बताया कि पुराने विवाद को लेकर आरोपित सचिन राणा ने फोन करके पहले महू रोड बस स्टैंड पर बात करने के लिए बुलाया। वहां जाने से मना किया तो उसने कहा कि सनावदा फंटे के पास आ जाओ बैठ कर बात कर लेते है। कुछ देर बाद वह, नारायण भाटी, नारायण सिंह भाटी आदि वहां पहुंचे तो सचिन व उसके अन्य साथी बाइकों पर आए तथा आते ही लाठी से मारपीट शुरू कर दी व चाकू से हमला कर दिया। हमला कर वे भाग निकले। पुलिस के अनुसार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
0 Comments