मंदसौर। जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां बाइक सवार एक पुलिस अधिकारी को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई, हादसा रविवार शाम का मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पगरिया पेट्रोल पंप के सामने मौजूद मोड़ का बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले में पदस्थ टीआई रामचंद्र भाटी को एक शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होना था। इसी कारण वह बाइक पर अपने गांव बोरखेड़ी आ रहे थे। लेकिन मल्हारगढ़ पहुंचते ही उन्होंने अपनी बाइक से टर्न लिया, तो उसी समय रोड़ के दूसरी और सामने से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई फिर सुचना मिलते ही मल्हारगढ़ पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें मल्हारगढ़ शासकीय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सुचना दे दी गई है। वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी।
0 Comments