नीमच। प्रदेश में इस बार गर्मी के मौसम में भी बारिश हो रही है। बारिश का यह क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अप्रैल के बाद मई में भी मौसम में आए बदलाव की वजह से कई जिलों में जोरदार तो कई जिलों में हल्की बारिश हुई। यह क्रम आगे भी ऐसा ही बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ उठेगा। इसकी वजह से मध्यप्रदेश में आगामी चार दिन और बारिश व आंधी का पूर्वानुमान है आपकों बता दें कि मई का पहला सप्ताह गुजरने को हैं। मध्यप्रदेश में इस बार अब तक भीषण गर्मी नहीं पड़ी है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया है। अगले हफ्ते भी तापमान बहुत ज्यादा नहीं चढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज रविवार को इंदौर संभाग के जिलों के अलावा भोपाल, सीहोर, बैतूल, देवास, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच व शाजापुर और आगर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यहां गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी है
0 Comments