निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लिमिटेड आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा के पाटनी पब्लिक स्कूल में वाणिज्य संकाय की 12 वीं तथा 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही विद्यालय में खुशी की लहर छा गई। वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन के सुपुत्र एवं पाटनी पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र अक्षत जैन ने सी.बी.एस.ई. 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम क्षेत्र में ही नहीं अपितु पूरे जिले में रोशन किया है। इस खुशी के अवसर पर जैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के 12 वीं तथा 10 वीं बोर्ड के सभी छात्रों ने परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देकर हम सभी को गौरवान्वित किया हैं। विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी श्रेष्ठ परिणाम देते हुए पाटनी पब्लिक स्कूल को क्षेत्र का श्रेष्ठ विद्यालय साबित किया हैं। इस अवसर पर जैन ने समस्त शिक्षकों तथा परिजनों को भी शुभकामनाएँ दी एवं उक्त परिणाम विद्यालय परिवार को समर्पित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिश बाबू एम.एम. ने बताया कि सी.बी.एस.ई. 10 वीं बोर्ड में पाटनी पब्लिक स्कूल की अक्षत जैन ने सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सुश्री मिहि बाबेल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा सुश्री अनुवा माहेश्वरी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं।इसी क्रम में सी.बी.एस.ई. 12 वीं बोर्ड के वाणिज्य संकाय के परिणामों में पाटनी पब्लिक स्कूल स्तर पर सुश्री लक्षिता जैन ने सर्वाधिक 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा सुश्री श्रेया खटोड ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। पाटनी पब्लिक स्कूल में 10 वीं एवं 12 वीं के साथ-साथ विद्यालय की सभी कक्षाएं बेस्ट फेकल्टी के साथ संचालित हैं। विद्यालय टीम हर वर्ष उत्कृष्ट प्रतिशत परिणामों के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरन्तर अग्रसर हैं।
0 Comments