Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस थाना नारायणगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुध्द की गयी प्रभावी कार्यवाही स्विफ्ट कार में ले जायी जा रही अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त


पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नारायणगढ एंव उनकी टीम द्वारा दिनांक 14.04.23 को मुखबिर सुचना पर कार्य़वाही करते हुवे झार्डा-बुढा रोड बालाजी मंदिर के सामने खेजडी फन्टा से स्विफ्ट कार क्रमांक MP 44 CA 3998 के चालक श्यामसिंह पिता भंवरसिह बोराना जाति सौधिया राजपुत उम्र 41 साल निवासी मुण्डला जिला नीमच के आधिपत्य वाली स्विफ्ट कार क्रमांक MP 44 CA 3998  से पांच काले रंग के रेगजीन के थैलो व एक प्लास्टिक के कट्टे के थैले मे भरी अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 31 किलो किमती 31,00,000 रुपये को जप्त किया गया । मामले मे कार चालक श्यामसिह निवासी मुण्डला व वाहन स्वामी विनोद सिह निवासी भंवरासा के विरुध्द थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 136/2023 धारा 8/18,25 NDPS Act के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोतों के संबंध मे पुछताछ कि जाना है ।  गिरफ्तारशुदा आरोपी – 1. श्यामसिंह पिता भंवरसिंह बोराना जाति सौंधिया राजपुत उम्र 41 साल  निवासी मुण्डला जिला नीमच फरार आरोपी – विनोद सिंह पिता सरदार सिंह निवासी भंवरासा जिला नीमच जप्त मश्रुकाः-  पांच काले रंग के रेगजीन के थैलो व एक प्लास्टिक के कट्टे के थैले मे भरी अवैध मादक    पदार्थ अफीम कुल 31 किलो किमती 31,00,000 रुपये, व स्विफ्ट कार क्रमांक MP 44  CA 3998 कीमती 5,00,000/- रुपये  पुलिस टीमः-  उक्त कार्यवाही मे थाना नारायणगढ़ की टीम की सराहनीय भूमिका रही जिसे पुलिस  अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा ।

Post a Comment

0 Comments