Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

500 रूपये का ईनामी स्थायी वारन्टी को गिरफ्तार करने में थाना जावद पुलिस को मिली सफलता


नीमच पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्थाई वारंट तामीली अभियान के अंतर्गत नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं अअपु जावद महोदय श्री रामतिलक मालवीय के निर्देशन तथा जावद थाना प्रभारी के नेतृत्व मे प्रकरण क्रं. 1076/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट में स्थायी वारन्टी लक्ष्मण पिता नारायण जी राठौर बंजारा उम्र 45 साल निवासी श्योपुरिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच का 03 वर्षो से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा 500 रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। उक्त फरार वारन्टी लक्ष्मण पिता नारायण बंजारा उम्र 45 साल को काफी अथक प्रयासों से दिनांक 27.02.2023 को गिरफ्तार किया गया है सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जावद, सउनि वीरेन्द्रसिंह बिसेन, प्र आर. 248 गिर्राज प्रसाद शर्मा, आर. 353 विक्रमसिंह चौहान, आर.393 रामनारायण प्रजापत और सायबर सेल नीमच से आर.कुलदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments