निम्बाहेड़ा 16 अप्रैल मध्यप्रदेश के जावरा के जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ के मार्गदर्शन में दिनांक 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 8 दिवसीय श्री साँवलिया जी पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 8 दिवसीय यात्रा मध्यप्रदेश के सीदेश्वर हनुमान मंदिर से होते हुए शनिवार कों निम्बाहेड़ा पहुंची जहाँ महाराणा प्रताप स्मारक के समीप राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की और से नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़ ने जिला पंचायत सदस्य एवं यात्रा के मार्गदर्शन डीपी धाकड़ एवं समस्त यात्रीगणो का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया अवसर पर विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, गुलाब धाकड़, पार्षद राजेश सांड, जावेद खान, मोती पुर्सवानी, सरपंच सरसी गीतालाल धाकड़, सरपंच डला बाबूलाल धाकड़, पूर्व उपसरपंच दिनेश धाकड़, पूर्व सरपंच बांगेड़ाघाटा समरथ धाकड़, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिगवेंद्र प्रताप सिंह, nsui विधानसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, सुनील धाकड़ बेनीपुरिया, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, विशाल वर्मा, ललित नायक, दीपक धाकड़,अशोक धाकड़, प्रकाश धाकड़ सरसी, विकास धाकड़, राहुल सुथार, आसुतोष टांक, समरथ रेगर, जगदीश धाकड़ टीम जीवन दाता, शम्भू लाल अरणिया,हितेश बुनकर, विकास धाकड़, दिलखुश मीणा, हनी धाकड़ उपस्थित थे।
0 Comments