मंदिर उत्सव समिति सचिव राजकुमार सेन जाट द्वारा बताया गया कि, सेन जी महाराज के 723 वे जन्म दिवस को लेकर, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान मे समिति के पदाधिकारी नाथुलाल भाटी रतनगढ़, शंभुलाल सेन मंदिर स्था.व्य.समि. अध्यक्ष भेरूलाल सेन कुतली कौषाध्यक्ष, कन्हैयालाल सेन पालछा उपाध्यक्ष, मुरली सेन देश कमेटी तह. अध्यक्ष, श्यामलाल सेन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, ओमप्रकाश भाटी रतनगढ़, भेरूलाल सेन अमरपुरा, श्री राजेन्द्र सेन डिकेन, कमलेश सेन लुणखंदा, जमनालाल सेन अथवा उपाध्यक्ष, लालाराम सेन जावदा, सुभाष सेन जावदा उपाध्यक्ष, दीनेश सेन पालछा उपाध्यक्ष, नवीन सेन पालेर महामंत्री, शिवलाल सेन पाल महामंत्री, शंभुलाल सेन कुतली, हीरालाल सेन तुमड़िया, संयुक्त सचिव, रतनलाल सेन कुतली प्रचार मंत्री, इन्द्रमल सेन अमरपुरा प्रवक्ता, भागीरथ सेन कुतली समस्त कमेटी ने प्रत्येक क्षैत्र मे घर-घर जाकर, समस्त सेन समाज द्वारा आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया। तथा विगत दो दिवस से मंदिर पर श्री सेन जी महाराज के भव्य जन्मोत्सव मनाने के लिये तैयारियां चल रही है। यशनगर जाट मे स्थित सेन समाज के आस्था का केन्द्र श्री राधाकृष्ण एवं श्री सेन जी महाराज के मंदिर पर प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी धुमधाम से शौभायात्रा एवं विशाल भजन संध्या की तैयारियां पूर्ण की गई। उक्त कार्यकृम की भव्यता के लिये श्रीसेन समाज मंदिर पर विशेष साज सज्जा की गई तथा दिनांक-17.04.2023 सोमवार को प्रातः 08 बजे भगवान का अभिशेक, दोप 01ः15 बजे भव्य शौभायात्रा, सांय-05ः30 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण एवं रात्रि 08 बजे से श्री श्री 108 महंत श्री शिवरामदास जी त्यागी, महाराज, श्री रामेश्वर महादेव खैरी चित्तोडगढ़ एवं श्री श्री 108 महंत श्री भास्करानंद गिरी जी महाराज शिवशक्ति मठ नीमच म.प्र. के पावन सानिध्य मे एक शाम संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज के नाम, विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे श्री सेन जी महाराज का आलोकिक दरबार, संतों का पावन सानिध्य, पुष्प एवं ईत्र वर्षा, अखण्ड जोत, सहित सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं ऑर्गेनाइजर पुष्कर सेन घटियावली श्री अंबिका म्यूजिकल ग्रुप सुप्रसिद्ध भजन गायक हीरालाल राव एण्ड पार्टी (कोटडी ष्याम), डी.जे. भजन गायक बनवारी सेन डोराई, सुप्रसिद्ध भजन गायक अंकित सेन श्रीनगर, भजन गायक प्रदीप सोनी यशनगर जाट, भजन गायक सोहनलाल जाटव, भजन गायक बाबुलाल जाटव द्वारा आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुतीयां दी जाएगी। उक्त आयोजन हेतु प्रतिवर्ष समाज के भामाशाह द्वारा विभिन्न कार्यकृम की घोषणाए की जाती है जिसमे इस वर्ष आमंत्रण पत्र- श्री रमेशचंद्र सेन पालेर राज. श्री सत्यनारायण सेन (पेन्टर) सिंगोली श्री दिलिप सेन झॉतला की ओर से, प्रसाद वितरण- रमेश चंद्र भाटी कनेरा मंदिर समिति अध्यक्ष वीरसेन यशनगर जाट की ओर से, भोजन प्रसाद- मदनलाल सेन खातीखेडा, हरिप्रसाद जी सेन कल्याणपुरा राज. जमनालाल जी सेन अथवा की ओर से, भजनसंध्या मे निःशुल्क चाय व्यवस्था- हीरालाल सेन तुमडिया, पप्पुलाल सेन, खोडीप राज., गोपाल सेन, खोडीप राज., औमप्रकाश सेन, खोडीप राज., हिम्मत सेन, खोडीप राज., जीवन सेन, खोडीप राज. एवं एक शाम श्री सेन जी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या-नाथुलाल भाटी रतनगढ़, रामेश्वरलाल सेन देवरियां, राजेन्द्र कुमार सेन झॉतला, बाबुलाल सेन पालछा देवीलाल सेन उदपुरा, की ओर से विगतवर्ष ही घोषणानुसार कार्यकृम का भव्य आयोजन होगा। आयोजित कार्यकृम मे मंदिर समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र भाटी एवं मंदिर उत्सव समिति अध्यक्ष भरत कुमार सेन रतनगढ़ द्वारा समस्त धर्मप्रेमी जनता से मंदिर समिति एवं मंदिर उत्सव समिति यशनगर जाट द्वारा निवेदन किया गया कि, आयोजित कार्यकृम मे पधारकर, कार्यकृम को सफल बनावें तथा धर्माथ का लाभ लेवे।
0 Comments