चीताखेडा-6अप्रैल। अंचल में हनुमान जन्मोत्सव आस्था, श्रृद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम को लेकर चीताखेडा पूरे अंचल के लगभग सभी हनुमान मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा, धार्मिक अनुष्ठान, अभिषेक, हवन,भण्डारे के आयोजन हुए। चीता खेड़ा में विश्वहिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रातः 6बजे नवनिर्मित मंदिर निर्माण कार्य हेतु विधिविधान से भूमि पूजन किया गया। दिन भर भण्डारा चला और शाम 7:15बजे से डीजे के साथ भव्य चलसमारोह प्रारंभ हुआ इसी के साथ आदि कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शांति बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर चीताखेडा गांव के जिस मार्ग से चल समारोह निकला पुरे मार्ग के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था चीताखेडा गांव छावनी में तब्दील हो गया था। ऐतिहासिक रुप से निकला चलसमारोह गुरुवार को अल सुबह से ही बजरंग बली मंदिरों में संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा दोहों से देर रात तक गुंजायमान रहे। ब्रह्मण्ड के 33करोड देवताओं में सर्वशक्तिमान, अपार बल शाली बल और बुद्धि में उनकी कोई तुलना नहीं। देवाधिदेव महादेव के 11वें रुद्र अवतार कलयुग के अवतारी संकट मोचन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पवन पुत्र हनुमान जी के मंदिरों मे पूरे अंचल के प्रमुख मंदिरों में विविध कार्यक्रम के साथ मनाया गया है। इसके तहत जीरन मार्ग पर शौभातलाई पर स्थित मंशापूर्ण बजरंग बली मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के तत्वावधान में आम जन के सहयोग से विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान, अभिषेक, हवन आदि के साथ विशाल भण्डारे का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। विशाल भण्डारे के पश्चात् डीजे के साथ भव्य चलसमारोह शाम 7:15 बजे बड़े ही ठाठ से शौभातलाई वाले मंशापूर्ण बजरंग बली मंदिर से प्रारंभ हुआ।जो कि शनिदेव मंदिर,चेनपुरा चौराहा, वीर बालाजी मंदिर,बस स्टैंड, नई आबादी, जैन गली,नीम चौक,माणक चौक,शैख मौहल्ला, बड़ा गणपति मंदिर से परिभ्रमण करते हुए भटवाड़ा मौहल्ले में स्थित बजरंग मंदिर पहुंचे, जहां बजरंग बली की विशेष 108दीपक से महाआरती की गई तत्पश्चात् महाप्रसाद वितरण के साथ विशाल चलसमारोह विसर्जन हुआ। विशाल चलसमारोह जिस मार्ग से होकर गुजरा श्रद्धालुओं भक्तों द्वारा जगह जगह स्वागत हेतु चौक चौराहों पर स्टेज एवं स्वागत द्वार सजाएं गए और मकानों की छतों गेलरियों से महिला पुरुषों द्वारा जमकर फूलों की बारिश कर स्वागत किया ।जिस मार्ग से चलसमारोह गुजरा पूरा मार्ग फुलों से पट गया। तो वहीं भक्तों द्वारा ठण्डा पेयपदार्थ रसना, आइस्क्रीम, लस्सी और स्वल्पाहार की स्टाले भी लगाई गई। चलसमारोह में चल रहे समस्त श्रद्धालुओं की मान मनुहार करते हुए सेवा कर पूण्य लाभ लिया चलसमारोह में झांकी रही आकर्षण का केंद्र चलसमारोह में ट्रैक्टर ट्राली में शानदार आकर्षक झांकी सजाई गई जिसमें छोटे छोटे नन्हे मुन्ने कोई राम बना तो कोई लक्ष्मण तो कोई माता जानकी तो कोई हनुमान। एजेंल दांतला (श्री राम), मुस्कान सेन (लक्ष्मण),हिरल शर्मा (माता जानकी),सुजल शर्मा (श्री हनुमान जी) द्वारा शानदार स्वांग धरकर ट्रैक्टर ट्राली में विराजमान थे यहां होती है मनोकामना पूर्ण ऐसे तो गांव में लगभग आधा दर्जन मंदिर है लेकिन पीठ मार्ग पर भटवाड़ा मौहल्ले में स्थित 800वर्ष पुराना अतिप्राचीन अकेला हनुमान जी की बात ही निराली है। केशरी नंदन अंजनी पुत्र हनुमान जी की यह प्रतिमा मनुहारी एवं आकर्षक होने की वजह से श्रृद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां पहुंचने पर श्रद्धालु के मन में शांत वातावरण में सुकून एवं शांति मिलती है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हमेशा मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। विगत 800वर्षो में कई चमत्कार देखें जा चुके हैं। हनुमान महोत्सव के अवसर पर अभिषेक हवन एवं प्रसादी का आयोजन हुआ है।चीताखेडा गांव में आधा दर्जन मंदिर है जिनमें पीठ मार्ग पर भटवाड़ा मौहल्ले में अतिप्राचीन बजरंग मंदिर,वीर बालाजी, गांव के मध्य स्थित सितला माताजी मंदिर से लगा खेड़ा पति बालाजी, मंशापूर्ण बजरंग बली, मेघवाल मौहल्ले में स्थित बजरंग बली,जीरन मार्ग पर हांजिक वाली घाटी पर स्थित हनुमान वैष्णो देवी मंदिर आदि मंदिरों पर हनुमत रुद्रा त्मक हवन, पूजन के बाद प्रसाद वितरण की गई। चलसमारोह में कांग्रेस नेता नाथूसिंह राठौड़, भानू प्रताप सिंह राठौड , जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार ने भी शिरकत की शांति सौहार्द बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का भारी संख्या में तैनात रहा जाप्ता हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चलसमारोह में पुलिस प्रशासन एवं भू-राजस्व विभाग की पैनी नजर रखी जा रही थी।जीरन थाना प्रभारी केएल दांगी ,श्रजन वर्मा अपर कलेक्टर आई पी एस तहसील जीरन,पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा प्रभारी परमानंद गिरवाल, ए एस आई सुरेश चंद्र सोनी,जाकिर हुसैन मंसूरी,ए.एस.आई.,आरक्षक अजीज खां पठान, सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था जो हरेक परिस्थिति पर पैनी नजर गड़ाए हुए थे,इन्हीं के साथ पटवारी बहादुर सिंह डाबी, राधेश्याम सोनगरा, बड़ी संख्या में चौकीदार सहित कई गणमान्य लोग चलसमारोह के साथ साथ चल रहे थे।
0 Comments