प्रतापगढ़ थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान उपनिरीक्षक पुलिस थाना अरनोद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड के लिए थाना पर गठित टीम, जिला विशेष टीम प्रतापगढ़, साइबर सैल के तकनिकी सहयोग से रात्रीकालीन गस्त घोडागटा सरहद देवल्दी 11 ग्राम एनडीएमए (मिथाईलीनडाई आक्सी मैथेमफेटा माईन) की मध्यप्रदेश के ईनामी वांछित अभियुक्त एवं पुलिस थाना अरनोद के हिस्ट्रीशीटर वसीम पिता पुना उर्फ ईस्माईल पठान निवासी देवल्दी थाना अरनोद से खरीद फरोख्त करते हुए अभियुक्त कुनाल पिता रमेश सिन्धी उम्र 25 साल निवासी सुदामा नगर, इंदौर थाना राजेन्द्र नगर जिला इंदौर, संतोष पिता रमेश निनामा जाति भील उम्र 30 साल निवासी मुसाखेडी, इंदौर थाना आजाद नगर जिला इन्दौर, आशीष पिता राकेश गोड जाति भील उम्र 24 साल निवासी मुसाखेड़ी, इन्दौर थाना आजाद नगर जिला इन्दौर के कब्जे से 11 ग्राम एमडीएमए 10 हजार रूपये व 01 मोटरसाईकिल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण संख्या 91 / 2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान शम्भु सिंह धानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया द्वारा किया जा रहा है जिला विशेष टीम प्रतापगढ़ व साइबर सैल टीम प्रतापगढ़ की इस कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भुमिका रही है। जिला साइबर सैल टीम प्रतापगढ़ द्वारा ऐसे अपराधियों पर लगातार तकनीकी निगरानी जारी है जिन पर तकनीकी रूप से शिंकजा कस कर लगातार संगठित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
0 Comments