Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

बड़ी सादड़ी उपखंड के देवदा गांव में बैमौसम बरसात से करीब पौने चार बजे गांव के पास जसराज सुथार के बाड़े में खड़े पेड़ पर बिजली गिरी पेड़ पर गिरी बिजली बाल - बाल बची मां व बेटे की जान

बड़ी सादड़ी  उपखंड के देवदा गांव में बैमौसम बरसात से करीब पौने चार बजे गांव के पास जसराज सुथार के बाड़े में खड़े पेड़ पर बिजली गिरी। गांव के भागीरथ मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली गिरने से पचास वर्ष से अधिक पुराना पेड़ दो भाग में फट गया। गनीमत रही कि बाड़े में खड़े पेड़ पर जब बिजली पड़ी तो मात्र 10 फीट की दूरी पर ही जसराज की पत्नी हीराबाई एवं पुत्र विकास भी मवेशियों के साथ वहीं मौजूद थे। जसराज की पत्नी हीरांबाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बच्चे विकास को हल्का झटका लगा है, बिजली से पुत्र विकास की जान बच जाने से मां के आंसू छलक पड़े। किसी प्रकार के जान माल के नुकसान नहीं होने से गांव के लोगों ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया है। आश्चर्यजनक बात यह है कि जिस समय पेड़ पर बिजली गिरी उस समय गांव में बरसात नहीं हो रही थी। अब तक प्रायः यह देखा गया है कि जब बरसात होती है। उस स्थान पर बिजली गिरती है, लेकिन यहां जब बिजली गिरी उस समय बरसात नहीं हो रही थी। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बेमौसम में होने वाली बरसात में अक्सर बिजली जरूर गिरती है इसलिए ऐसी बरसात के समय सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए। अकेले खड़े किसी बड़े पेड़ के नीचे कभी भी बरसात के समय खड़ा नहीं रहना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments