Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पुलिस और आर.टी.ओ.की सांठगांठ से भूसे से भरे अवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली आखिर बन ही गया मोत का कारण अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर 5 घंटे तक झांझरवाड़ा में नीमच -चीताखेडा मार्ग पर लगाया जाम

चीताखेड़ा -16अप्रैल। पुलिस और आर.टी.ओ.की मिलीभगत से भूसे से ओवरलोड भरे ट्रैक्टर ट्रॉली  बैखोफ हम चोडे बाजार संकड़ा  की तर्ज पर इन दिनों भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य वाहन चालक के लिए आखिर बन ही गया मौत का कारण । क्षमता से अधिक माल लादकर तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के साथ ही समीप से निकलने वाले वाहनों के लिए भी मौत के खतरे का कारण बन गया है।  पुलिस ओर आर.टी.ओ. सबकुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बनी हुए है,अपने निजी स्वार्थ के खातिर आम जनता के मौत का कारण बन रहे हैं अवरलोड ट्रैक्टर ट्राली 14अप्रैल2023शुक्रवार की रात्रि 12बजे चीता खेड़ा की ओर से नीमच की तरफ जा रहा   ओवरलोड  अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली कराड़िया महाराज निवासी  कृष्ण पाल सिंह पिता रतनसिंह राणावत 22वर्ष और उनका साथी राघवेन्द्र सिंह पिता गुलाब सिंह 25वर्ष दोनों नीमच से  अपने गांव  कराड़िया महाराज के लिए आ रहे थे कि  आसपुरा -अरनिया के बीच  रात्रि 12बजे अचानक टक्कर मार दी जिससे कृष्ण पाल सिंह की सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल  राघवेन्द्र सिंह ने हिम्मत रखते हुए अपने मित्रों को फोन पर उक्त घटना की जानकारी दी खबर मिलते ही दिपेश शर्मा महूडिया, नितेश शर्मा महूडिया और चरणसिंह जाट आसपुरा मौके पर पहुंचे। दोनों को नीमच जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने कृष्ण पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल राघवेन्द्र सिंह का उपचार शुरू किया।अवर लोड ट्रैक्टर ट्राली घटना को अंजाम देते ही मौके से फरार हो गया चीताखेड़ा से नीमच एवं चीताखेड़ा से राजस्थान की ओर छोटीसादड़ी मार्ग पर इस तरह वाहन बड़ी संख्या में गुजर रहे हैं। मामले में जिम्मेदार पुलिस ओर आर.टी.ओ. का कोई ध्यान नहीं है।  प्रतिदिन 40से50भूसे से भरे ओवरलोड वाहन पूरी तरह से पूरी सड़क मार्ग को गैरकर निकलते हैं। चारपहिया वाहन तो दूर दो पहिए वाहन का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। कितने ही होर्न बजाने से भी साइट नहीं देते है और बस अपनी ही अकड़ से चलते हैं। अधिकतर रात्रि को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है क्योंकि ट्रेक्टर ट्राली के चारों तरफ त्रिपाल में भूसा भरा लटका हुआ रहता है टूव्हीलर वाहन चालक को सही तरीके से दिखाई नहीं देता और दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है। जवाबदार पुलिस भी जहां खासी कमाई दिखती है वहां अपनी दिलचस्पी दिखाती है। यह ग़लत है जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है, भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ओवर लोड होकर गुजर रहे वाहनों पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है पुलिस। दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार को ग्रामीणों की जागरूकता से तुरंत उपचार हेतु नीमच पहुंचाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई परंतु बगाना ओर जीरन थाना पुलिस हमारी सीमा तुम्हारी सीमा करते रहे।कराडिया महाराज निवासी कृष्ण पाल सिंह पिता रतन सिंह राणावत 22 वर्षीय एकलौता पुत्र था। कृष्ण पाल सिंह नीमच में ए .यू.फाइनेंस कंपनी में फाइनेंसर का कार्य कर रहे थे। प्रतिदिन की तरह 14 अप्रैल को  देर रात्रि  नीमच से अपने गांव की तरफ निकले थे। कृष्ण पाल सिंह के तीन बहने हैं और सबसे छोटे कृष्ण पाल सिंह ही थे जिनकी शादी होने वाली थी। इस दुर्घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने रविवार को सुबह9 बजे से ही झांझरवाडा नीमच -चीताखेडा पहुंच मार्ग पर  आक्रोशित होकर नियमों के विरुद्ध अवर लोड होकर सुखला से भरे गुजर रहे ट्रैक्टर तालियों पर अंकुश लगाने एवं दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर के खिलाफ मुकदमा कायम करने को लेकर जाम लगा दिया।  आसमान से बरसती झुलसा देने वाली तेज गर्मी और अंगारे के समान झुलसती जमीन पर  मृतक परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा कायम करने हेतु 5 घंटे तक  आवागमन बंद कर धरना प्रदर्शन किया। अनुविभागीय अधिकारी ममता खेड़े, तहसीलदार, केंट पुलिस थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया,  बगाना पुलिस थाना प्रभारी विजय सगवान, थाना प्रभारी केएल दांगी जीरन के द्वारा अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा कायम करने का आश्वासन  देने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया।मौके पर  कोई भी  राजनीतिक नेता नहीं पहुंचा ।

Post a Comment

0 Comments