नीमच पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम नीमच केंट एवं सायबर सेल नीमच द्वारा दिनांक 10.02.2021 को नीमच से अपहृत हुई बालिका को राजस्थान के जयपुर से दस्तयाब कर आरोपी को गिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 10.02.2021 को सूचनाकर्ता अमृतलाल मेघवाल द्वारा थाना नीमच केंट पर आकर रिपोर्ट की गई कि मेरी 16 वर्षीय पुत्री पिहु (परिवर्तित नाम) घर से उत्कृष्ट विद्यालय नीमच जाने का कहकर गई थी जो शाम तक वापस नहीं आयी है मुझे संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्र. 65/21 धारा 363 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में लगातार विगत दो वर्षों से अपह््रत बालिका व आरोपी की तलाश करते कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। लगातार प्रयास करते पुलिस को तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि आरोपी दिलखुश उर्फ देवराज पिता जगदीश मेघवंशी जाति बलाई निवासी खोहराकला थाना हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा राजस्थान अपहृत बालिका को बहला फुसलाकर राजस्थान तरफ ले गया है। उक्त तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर पुलिस थाना नीमच केंट एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा ऐरोड्रम रोड़ जयपुर पँहुच कर आरोपी व अपह्ृता के संबंध में तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर बारीकी से छानबीन व पूछताछ करते ऐरोड्रम रोड़ जयपुर में किराये के मकान से आरोपी दिलखुश उर्फ देवराज पिता जगदीश मेघवंशी के कब्जे से अपह््रता पिहु (परिवर्तित नाम) को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बालिका की दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में ही रूपयें 10,000 के इनाम की घोषणा की गई थी उल्लेखनीय भूमिका उक्त महत्वपुर्ण सफलता में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, सउनि लक्षमण सिंह चौहान, मआर. रीना भट्ट, प्र.आर. प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल), लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल) एवं कुलदीप सिंह (सायबर सेल) की अति-महत्वपूर्ण भुमिका रही।
0 Comments