मंदसिर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा माफियाओ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जी द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध देशी / कच्ची शराब परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे दिनांक 19.04.23 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर जी के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह, थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास एवं टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ ग्राम साताखेड़ी के पास आरोपी नीरज पिता रुस्तम यादव निवासी सीतामऊ तथा राहुल पिता मुन्नालाल माली निवासी लदुना को सेन्ट्रो कार UP93BG0003 से 15 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते गिरफ्तार किया । नीरज यादव तथा राहुल माली सीतामऊ क्षेत्र के बड़े शराब माफिया होकर काफी समय से आवेश शराब को सप्लाई क्र रहे थे जिन्हें उनि शुभम व्यास तथा उनकी टीम ने आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से अवेध शराब तस्करी करने वाले अन्य तस्करो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है जप्त मशरुका 15 पेटी अवैध शराब कुल 138 लीटर कीमती 32000 रूपये ग्रे रंग की सेंट्रो कार UP93BG0003 कीमती 03 लाख सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य मे निरी. दिनेश प्रजापति, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी, प्रआर योगेश यादव , आर नितेश पंवार , सैनिक नरेन्द्र सिंह ,आर मनीष धाकड़ का विशेष योगदान रहा ।
0 Comments