चीताखेड़ा -19अप्रैल। हफ्ता वसूली नहीं दी तो ट्रैक्टर मालिक को लातों घुसों एवं लोहे की रॉड से कर दिया जानलेवा हमला। कहा मेरे क्षेत्र में अगर ट्रैक्टर चलाना है तो दो हजार रुपए साप्ताहिक देना पड़ेगा। हफ्ता वसूली और मारपीट करने का मामला पुलिस थाने में पहुंचा। जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी,एडिश्नल एस.पी. सुंदर सिंह कनेश,सी.एस.पी.फूलसिंह परस्ते के निर्देशानुसार जीरन थाना प्रभारी केएल दांगी के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी परमानंद गिरवाल ने अपनी टीम प्रधान आरक्षक रामप्रसाद शर्मा, वरिष्ठ आरक्षक अजीज खां , आरक्षक भोजराज सिंह, आरक्षक राजाराम जाट टीम ने एक्शन मोड़ में आते ही हफ्ता वसूली बदमाशों को चंद घंटों में ही रात्रि को धरदबोचा और ट्रैक्टर को भी जप्त कर मामला पंजीबद्ध कर नीमच न्यायालय में पेश किया गया। जहां माननीय न्यायालय ने उन्हें कनावटी जेल भेज दिया उक्त मामला विगत दिवस 18अप्रैल 2023 सोमवार की रात्रि 10बजे के दरमियान पांवड़ा खुर्द के खेत में नायनखेडी निवासी किशोर पाटीदार का ड्राइवर ट्रैक्टर खेत में हंकाई कर रहा था कि उस दौरान पावडा खुर्द के निवासी मुकेश और उसका भाई कमलेश पिता भगत राम मीणा दोनों भाई रात्रि को 10 बजे खेत में पहुंचे और अपना स्वयं का ट्रैक्टर सामने आडा खड़ा कर दिया और कहा कि यह मेरा इलाका है सप्ताह के दो हजार रुपए देना पड़ेंगे तभी ट्रैक्टर चलेगा ।यह खबर जब ड्राइवर ने ट्रैक्टर मालिक को दी तो सुचना पर ट्रैक्टर मालिक किशोर और उसका छोटा भाई भगत राम पिता सालगराम पाटीदार निवासी नायनखेड़ी फोर व्हीलर वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे रुपए देने से मना किया तो मुकेश और कमलेश मीणा ने दोनों भाइयों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया और लातों घुसों से बेरहमी से मारा और जान से मारने की धमकी दी। मामले की रिपोर्ट चीताखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र पर दी जिस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश और कमलेश पिता भगत राम मीणा निवासी पावड़ा खुर्द के खिलाफ अपराध धारा 323, 294, 506, 327, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों अपराधियों को रात्रि में ही धर दबोचा। पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा पुलिस ने दोनों अपराधियों को बुधवार को नीमच न्यायालय में पेश किया गया। जहां माननीय न्यायालय ने उन्हें कनावटी जेल भेज दिया।
0 Comments