Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रेल हादसा: 1 लोको पायलट की मौत , 5 घायल , 10 ट्रेनें रद्द , 3 को बीच में रोका , 2 डायवर्ट

भोपाल रतलाम कोटा- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर—कटनी रेलखंड पर आज सुबह शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में सिग्नल ओवरशूट होने के कारण दो मालगाड़ियां और एक खाली इंजन आपस में टकरा गये , इस घटना में एक लोको पायलट की मौत हुई है , जबकि 5 रेल कर्मचारी घायल हैं , सभी घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है , कुछ घायलों की हालत गम्भीर है , दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि हादसे के कारण अप, डाउन और मिडिल तीनो लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया है , जिसकी वजह से 10 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है , 3 ट्रेनों को आधे रास्ते में रोका गया है, 2 ट्रेन डायवर्ट हुई हैं , एक ट्रेन को रीसिड्यूडल किया गया है , रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 1072 जारी किया है

Post a Comment

0 Comments