Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आखिर धुँधड़का में कब थमेगा ये सटोरियों का कारोबार आखिर कब बंद होगा गरीबो के शोषण का अंबार सट्टा कारोबारी नीलेश बामनिया सब पर भारी नही चल रही है इसके सामने पुलिस की होशियारी लगता है मंदी के दौर में बंदी का खेल जारी है तभी तो नीलेश बामनिया सब पर भारी है

मंदसोर जिले की दलौदा तहसील के धुँधड़का क्षेत्र में एक सटोरिया जिसका नाम नीलेश बामनिया है जो बिना किसी डर के इस पूरे गोरख धंधे को अंजाम देता है वो भी बिना किसी खोफ के स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इसके सामने नतमस्तक है लगता है सब बंदी का खेल जारी है जिसकी वजह से इसका शिकार बेचारा किस्मत का मारा गरीब आदमी हो रहा है धुँधड़का बस स्टैंड वाली दुकानों में सरेआम सट्टे का खेल खेला जाता है पहले भी इसके बारे में बहुत सी बार अवगत कराया था पर अभी तक किसी ने संज्ञान में नही लिया। सुना है नीलेश बामनिया धुँधड़का में लगने वाले मेले में दुकान लगाने वाला है जिसमे वो दुकान के बहाने अवैध सट्टे का कारोबार संचालित करेगा और आम जनता को लूटेगा। अगर समय रहते पुलिस प्रशासन ने इस पर ध्यान नही दिया तो गरीबो का शोषण निश्चित है।

Post a Comment

0 Comments