मंदसोर जिले की दलौदा तहसील के धुँधड़का क्षेत्र में एक सटोरिया जिसका नाम नीलेश बामनिया है जो बिना किसी डर के इस पूरे गोरख धंधे को अंजाम देता है वो भी बिना किसी खोफ के स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इसके सामने नतमस्तक है लगता है सब बंदी का खेल जारी है जिसकी वजह से इसका शिकार बेचारा किस्मत का मारा गरीब आदमी हो रहा है धुँधड़का बस स्टैंड वाली दुकानों में सरेआम सट्टे का खेल खेला जाता है पहले भी इसके बारे में बहुत सी बार अवगत कराया था पर अभी तक किसी ने संज्ञान में नही लिया। सुना है नीलेश बामनिया धुँधड़का में लगने वाले मेले में दुकान लगाने वाला है जिसमे वो दुकान के बहाने अवैध सट्टे का कारोबार संचालित करेगा और आम जनता को लूटेगा। अगर समय रहते पुलिस प्रशासन ने इस पर ध्यान नही दिया तो गरीबो का शोषण निश्चित है।
0 Comments