Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कोटड़ा में पूरा परिवार फंदे पर लटका हुआ मिला उदयपुर कोटड़ा के मामेर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या उदयपुर जिले के कोटड़ा के मामेर गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया

उदयपुर - कोटड़ा के मामेर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या दरअसल उदयपुर जिले के कोटड़ा के मामेर गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पिता-पुत्र समेत दो बच्चियों ने फांसी पर लटक कर दी आत्महत्या कर ली, एक साथ पूरे परिवार के फंदे पर लटकने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया, और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, सूचना पर मामेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और शवों को फंदे से नीचे उतार कर हॉस्पिटल में रखवाया, जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय रायसा के साथ 15 वर्षीय बेटा, 12 साल की बेटी और 5 साल की मासूम फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली, वही मृतक रायसा की पत्नी का पूर्व में ही निधन हो चुका है, मृतक रायसा गांव में ही किराने की दुकान चलाता था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को सूचना दी, जिसपर एफएसल की टीम ने  मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए, फिलहाल चारो की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान में जुट गई है,

Post a Comment

0 Comments