Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

महाकाल के भक्तों को लूटने वाले इंदौरी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

उज्जैन में 24 घंटे के भीतर उज्जैन में महाकाल भक्तों के साथ पहले लूट फिर धर्मशाला में घुसकर जेवरात चोरी की घटना से बाहर से आनेवाले यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे थे तथा उज्जैन पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही थी ऐसे में उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने मामले की गंभीरता को समझा और 48 घंटे के अंदर श्रद्धालुओं के साथ लूट कारित करने वाले तीन इंदौरी बदमाशों कोघेराबंदी कर उज्जैन के धरम बडला इलाके से पकड़ा,,पकड़ाई लुटेरे वर्तमान में इंदौर के खजराना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं तथा इनमें से एक आरिफ नामक आरोपी पूर्व में उज्जैन में रहता था,जो अब इंदौर खजरानामें रहने लगा है,,एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने आज दोपहर पत्रकार वार्ता में बताया कि क्राइम ब्रांच,साइबरसेल तथा महाकाल थाना पुलिस कीअलग
-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू की,,इस दौरान एक संदिग्ध कार को ट्रेस किया गया,,,  आज सुबह खबर मिली थी कि उज्जैन के बड़नगर रोड़ स्थित धर्म बडला की तरफ वही कार MP O9 -CU 4988 खड़ी है,जिसकीपुलिस को तलाश है,,पुलिस द्वारा घेराबंदी की आरोपी भागने लगे तथा अंततः सभी को पकड़ा जा सका,इस दौरान आरोपियों को चोट भी लगी,जिन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया गया,,मामले में आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर और ₹18000 नकदी बरामद हुए हैं अन्य माल बरामदगी के लिए पुलिस कोर्ट से आरोपियों का रिमांड मांगेगी,इंदौर गेट स्थित होटल कलश में रविवार सुबह दिल्ली तथा सीहोर के यात्रियों के साथ अलग-अलग कमरों में बदमाशों द्वारा लूट कीघटना को अंजाम दिया गया था,जिसमें नकली पिस्टल तथा चाकू का इस्तेमाल किया गया था,मामले में पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी,,कि इस घटनाक्रम में कोई और भी सहयोगी की भूमिका में तो नहीं था

Post a Comment

0 Comments