निम्बाहेड़ा, 23 फ़रवरी मददगार सोसायटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बार एसोसिएशन के सदस्यों के आतिथ्य में उदय क्लब एवं डेयरिंग क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें उदय क्लब ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुवे शानदार जीत हासिल की इससे पूर्व आयोजन कमेटी के शाकिर खान,फिरोज खान, आसिम खान, जफर उस्ताद, लक्ष्मण भाम्भी, एस एस अग्रवाल, सिराज अहमद, समीर खान ने अतिथिगण वरिष्ठ अभिभाषक संदीप छाजेड, संजय बाबेल, लक्ष्मण सिंह बड़ोली, साजिद खान, फहीम बक्शी, नदीम खान, अब्दुल कलाम, अभय कुमार शर्मा, समद खान, वसीम खान का उपरना ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे
0 Comments