देवास से बड़ी खबर कार में हुआ विस्फोट एक युवक की मौत तीन लोग गंभीर है उनका अस्पताल में इलाज जारी है. बताया गया कि टवेरा कार में विस्फोट हुआ बारात में चलाने के लिए गचकुंडी (लोहे का लंबा पाइप जिसमें पोटाश भरकर धमाका किया जाता है) रखी हुई थी, जिसमें विस्फोट हुए हैं विस्फोट इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. उसकी छत फट गई और सीटें उखड़ गईं. नेमावर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में दूल्हे के पिता के खिलाफ मामले में केस दर्ज किया गया है जानकारी के अनुसार, जिले के अंतिम छोर पर मौजूद नेमावर के रहने वाले बोंदर गुर्जर के बेटे योगेश गुर्जर की शादी थी. बारात में जाने वाले वाहनों में टवेरा कार भी मौजूद थी. बारात निकलते के तैयारी हो रही थी कि तभी टवेरा कार में जोरदार धमाका हो गया
0 Comments