Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना सीतामऊ की प्रभावी कार्यवाही मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर गुमशुदा को किया मात्र 12 घण्टे मे ही किया दस्तयाब


थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना सीतामऊ की प्रभावी कार्यवाही मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर गुमशुदा को किया मात्र 12 घण्टे मे ही किया दस्तयाब घटना का विवरण पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओ व गुमशुदा की दस्तयाबी करने के संबंध मे चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर व अअपु सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा दिनांक 22.02.2023 को लापता मानसिक रुप से कमजोर गुमशुदा उम्र 20 वर्ष निवासी सीतामऊ को दस्तयाब किया गया ।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 22.02.2023 को कस्बा सीतामऊ से मानसिक रुप से कमजोर बालक उम्र 20 साल निवासी सीतामऊ बिना बताये कही चला गया था बालक को दस्तयाब करने हेतू थाना प्रभारी द्वारा अपहृत बालक के फोटो को सोशल मीडिया व्हाट्स एप व फेसबुक पर प्रसारित किया गया जो उक्त बालक को उक्त प्रसारीत सूचना के आधार पर मात्र 12 घण्टे मे ही बसई थाना सुवासरा क्षेत्र से दस्तयाब कर उसके परीजनो को सकुशल सुपूर्द किया कर विशेष सफलता प्राप्त की है सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक दिनेश प्रजापति , उनि विजय पुरोहित , प्रआर 375 रमेशचन्द्र खारोल , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 702 विजय सिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments