Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

उज्जैन जिले की तहसीलबडनगर मैं रुनिजा रोड पर खेत में टापरी बनाकर रहने वाले दयाराम 60 वर्ष जो खेती किसानी का काम करते थे उनके मोबाइल में अचानक ब्लास्ट होने से बुजुर्ग की मौत

उज्जैन जिले की तहसीलबडनगर मैं रुनिजा रोड पर खेत में टापरी बनाकर रहने वाले दयाराम 60 वर्ष जो खेती किसानी का काम करते थे उनके मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हुआ और बुजुर्ग के चिथड़े उड़ गए पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला विस्फोट का लग रहा है,मौके पर मोबाइल डिस्मेंटल स्थिति में पड़ा मिला एवं बिजली के पाइप भी क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है,पुलिस ने मामले को जांच में लिया है,कमरे से कोई अन्य विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ बरामद नहीं हुआ है एवं आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है मृतक चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर बात कर रहा हो एवं नजदीक से विस्फोट होने से उक्त घटना घटित हुई बहरहाल ऐसी घटनाओं से आम जनों को भी सीख लेनी चाहिए, मोबाइल की आपाधापी में कई बार लोग चार्जिंग पर लगाकर मोबाइल से लंबे समय तक बातें करना,,नेट का यूज़ करना या गेम खेलना जारी रखते हैं जो कि घटना को आमंत्रण देने के समान है,,

Post a Comment

0 Comments