उज्जैन जिले की तहसीलबडनगर मैं रुनिजा रोड पर खेत में टापरी बनाकर रहने वाले दयाराम 60 वर्ष जो खेती किसानी का काम करते थे उनके मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हुआ और बुजुर्ग के चिथड़े उड़ गए पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला विस्फोट का लग रहा है,मौके पर मोबाइल डिस्मेंटल स्थिति में पड़ा मिला एवं बिजली के पाइप भी क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है,पुलिस ने मामले को जांच में लिया है,कमरे से कोई अन्य विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ बरामद नहीं हुआ है एवं आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है मृतक चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर बात कर रहा हो एवं नजदीक से विस्फोट होने से उक्त घटना घटित हुई बहरहाल ऐसी घटनाओं से आम जनों को भी सीख लेनी चाहिए, मोबाइल की आपाधापी में कई बार लोग चार्जिंग पर लगाकर मोबाइल से लंबे समय तक बातें करना,,नेट का यूज़ करना या गेम खेलना जारी रखते हैं जो कि घटना को आमंत्रण देने के समान है,,
0 Comments