जीरन। मालवा-मेवाड़ मे इन दिनों काला सोना यानि अफीम की फसल पूरी तरह अपने यौवन पर है। वहीं किसानों ने लुनी-चीरनी का काम भी शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ इस काले सोने पर तस्करो की नजर है। जिसे लेकर किसान दिन-रात खेत पर तैनात है। लेकिन इसके बीच भी तस्कर खेतो से डोडे तोड़कर फरार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला नीमच जिले के जीरन थाना क्षैत्र में सामने आया है। जहां किसान बालूराम पिता चतुर्भुज पाटीदार के खेत से अज्ञात तस्कर पांच आरी के डोडे तोड़ कर फरार हो गये। जिसकी शिकायत किसान ने थाने में की है। बताया जा रहा है कि किसान को पट्टा सीपीएस पद्धति के तहत मिला था।
0 Comments