Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ऑनलाईन ठगी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराये आवेदक के 3 लाख रूपये वापस।आवेदक को ठग द्वारा बैंक kyc अपडेट करने का मैसेज भेजकर की थी ऑनलाइन ठगी


इंदौर। ठग द्वारा आवेदक को मैसेज लिंक भेजकर आवेदक की बैंक डिटेल्स व OTP प्राप्त क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित Cyber Helpline No. 704912-4445  पर पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर रिफंड कराये रुपए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राईम ब्राँच गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक तैय्यब निवासी इंदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक का बैंक खाता HDFC बैंक में होकर ठग द्वारा आवेदक को बैंक kyc अपडेट करने के नाम से Link मैसेज के माध्यम से भेजी गई जिस पर आवेदक के द्वारा क्लिक करते बैंक संबंधित जानकारी एवं OTP दर्ज करने पर ठग द्वारा आवेदक के बैंक खाते से 03 लाख रुपए आहरित करके अन्य बैंक वॉलेट अकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी की गई थी जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक एवं  वॉलेट कम्पनी से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 3,00,000 रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये। आवेदक तैय्यब द्वारा 03 लाख रूपये जैसी बड़ी रकम वापस प्राप्त करने पर क्राइम ब्रांच टीम को धन्यवाद दिया। आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान के द्वारा बैंक kyc update के नाम से भेजी गई Link पर क्लिक न करे, अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।

Post a Comment

0 Comments