Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

विपक्ष एवं सरकार में रहते हुए हमेशा किसानों एवं आम जनता के साथ खड़ा हूं - सहकारिता मंत्री आंजना सहकारिता मंत्री आंजना ने ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में दी महत्वपूर्ण विकास कार्यो की कई सौगाते मंत्री आंजना ने ग्राम सांगरिया में 2 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यो का किया शिलान्यास


निम्बाहेड़ा 25 फरवरी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह के ग्राम सांगरिया में शनिवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न योजना के अंतर्गत ग्रामवासियों को 2 करोड़ रूपये की लागत राशि से अधिक  निर्मित विकास कार्यो की सौगात देते हुए उन विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया इस दौरान सहकारिता मंत्री आंजना ने लोकार्पण एवम् शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य किये जा रहे है तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए संकल्पबंध है।मंत्री आंजना ने कहां की मैं विपक्ष एवं सरकार में रहते हुए हमेशा किसानों एवं आम जनता के साथ खड़ा हूं और सदैव क्षेत्र के विकास में तत्पर हूँ । मैं वंडर सीमेंट सहित क्षेत्र की सभी औद्योगिक इकाइयों से आह्वान करता हूं कि वह क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें और घटिया निर्माण नहीं होने दे लोकार्पण एवम् शिलान्यास समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी पुनाडिया ने की तथा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, पूर्व प्रधान एवं जिला कांग्रेस महासचिव गोपाललाल आंजना,  नितिन जैन यूनिट हेड वंडर सीमेंट, सीबीईओ श्रीमती नीतू गुप्ता, पीईईओ रवींद्र उपाध्याय, उपसरपंच  शंभू लाल कुमावत, बार एसोसिएशन निंबाहेड़ा के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण सिंह सोलंकी एवं किशन लाल डांगी कार्यक्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि थे मंत्री आंजना एवं अतिथियों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह स्थल पहुचने पर  मंत्री आंजना एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रमों में ग्रामीणों एवं विशेष रूप से महिलाओं की अत्यधिक उपस्थिति को लेकर गदगद हुए मंत्री आंजना ने महिलाओं के अत्यधिक प्रेम ,  स्नेह और आशीर्वाद के लिए उनका विशेष आभार प्रकट किया अतिथियों का आभार पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रवींद्र कुमार उपाध्याय ने प्रकट किया । विशेष रुप से क्षेत्र  व विद्यालयों में  विकास की गंगा बहाने के लिए वंडर सीमेंट का आभार प्रकट किया गया।स्वागत उदबोधन एडवोकेट लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने दिया मंत्री आंजना ने ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह एवं आस पास क्षेत्र के ग्रामवासियों को विभिन्न विकास कार्यो की सौगाते दी है जिसमे वंडर सीमेंट के सहयोग से बनाए गए एकलव्य ज्ञान केंद्र बडोली माधोसिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडोली माधोसिंह में कंप्यूटर लैब ,  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांगरिया  के नवीन विद्यालय  भवन सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्याे की सौगात बड़ोली माधोसिंह पंचायत के ग्रामवासियों को देकर उन विकास कार्यो का मंत्री आंजना द्वारा लोकार्पण एवम् शिलान्यास किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव भोपराज टांक , एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोहर मीणा प्रबोध चंद्र शर्मा रमेश गोयल मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह विक्रम अहीर सरपंच मांगरोल गोपाल जाट सत्यनारायण धिनवा अनिल चौधरी अबरार अहमद देवी लाल बेरवा,शंभू लाल कुमावत लक्ष्मण जी डांगी हीरालाल धाकड श्याम लाल जी मेनारिया भंवर लाल मेनारिया प्रकाश शर्मा रमेश भटृकोटडी बालूराम जी डांगी वार्ड मेंबर नारायण लाल वार्ड मेंबर रतन लाल भील उदय लाल धाकड़ गोपाल धाकड़ नारायणलाल दलाजी वर्दी चंद भील शंभू लाल डांगी भेरू लाल डांगी मांगीलाल मोतीलाल नटवरलाल जगदीश डागी रतन लाल भील किशन लाल तुलसीराम हीरालाल सुरेश डांगी प्यार चंद डांगी नंद लाल डांगी शांति लाल डांगी उदय लाल धाकड़ नाना लाल धाकड़ वेणीराम मूलचंद दांगी मांगू भील चांदमल मेघवाल उदय लाल भील बद्री लाल डांगी, हरिराम डांगी टोलीराम भील सहित बडी संख्या में क्षेत्र के ग्रामवासी, उपखण्ड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल सोमानी ने किया

Post a Comment

0 Comments