Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

खतरनाक एक्सीडेंट में मनीष को सिर में चोट आने से हालत गंभीर भोपाल किया रेफर हमीदिया अस्पताल में नहीं हुआ कोई सुधार


राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में महा शिवरात्रि 18 फरवरी शनिवार के दिन रात्रि करीबन 9 बजे खतरनाक एक्सीडेंट हो गया जिसमें मनीष वर्मा को सिर में गंभीर चोटें आने से भोपाल हमीदिया अस्पताल में किया रेपर आपको बता दें कि नरसिंहगढ़ पचोर राजमार्ग पर खतरनाक बाइक एक्सीडेंट हो गया है दुर्घटना मैं घायल मनीष वर्मा पिता रतन वर्मा ग्राम गनियारी है नरसिंहगढ़ महा शिवरात्रि मेले से लौट कर अपने गांव गनियारी आ रहा था तभी अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर मारने वाला फरार हो गया एक्सीडेंट में जिसमें मनीष वर्मा को गंभीर चोट आई जिसे भोपाल के हमेंदिया हॉस्पिटल ले जाया गया जहां सही से इलाज ना होने  के कारण उसे प्राइवेट सिटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था वहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो वापस हमीदिया अस्पताल लाया गया उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई फिलहाल तो मनीष को 5 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है अभी तक कोई सुधार नहीं नहीं हुआ सिर में काफी गंभीर चोटे आने से मनीष न तो बोल पा रहा है न ही हाथ पैर काम कर रहे हैं केवल दिल की धड़कन चल रही है परिवार वालों का रो-रो कर हो गया बुरा हाल अब तो भगवान भरोसे है जिंदगी मिली जानकारी के अनुसार आज मनिष के सिर का ऑपरेशन किया गया जिसमें मनीष के हाथ पैर थोड़े काम करने लगे हैं

Post a Comment

0 Comments