Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

बॉम्बे हॉस्पिटल मेडिकल सुपरिटेंडेंट 2 डॉक्टरों और इंश्योरेंस कंपनी पर 6 लाख का जुर्माना

इंदौर। के बाम्बे हास्पिटल में दो डाक्टरों पर  6 लाख रुपए का जुर्माना। मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला एक मरीज के उपचार में लापरवाही करने का है। दरअसल मरीज माया नायर के ऑपरेशन के दौरान यूरोलॉजिस्ट  को नहीं रखना बॉम्बे हॉस्पिटल और डाक्टरों को महंगा पड़ गया है। इंदौर की पद्मावती कॉलोनी निवासी मायावती माया नायर को पेट में तेज दर्द होने के बाद 20 मार्च 2007 को डॉ. नीरजा पौराणिक को दिखाने के लिए ले गए थे। डॉक्टर ने कुछ जांचे लिखी। उसके बाद 27 मार्च 2007 को डॉ. नीरजा पुराणिक और डॉक्टर आशुतोष सोनी ने माया नायर का मुंबई अस्पताल में ऑपरेशन किया। बाद में फ्लूड समस्या आने पर फिर टांके काटे गए। मरीज ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दाहिनी ओवरी में गठान होने से उसे ऑपरेशन कर निकाला था। लेकिन उसकी बाईं कोहनी और अपेंडिक्स भी उनकी बगैर सहमति के निकाल दिया गया।ऑपरेशन के दौरान यूरोलॉजिस्ट को नहीं रखा गया और यही कारण रहा कि मरीज को बाद में काफी परेशानी उठाना पड़ी। मरीज ने अस्पताल प्रबंधन सहित डॉक्टरों को न्यायालय में चुनौती दी। इस तरह के तकनीकी प्रकरण को लेकर न्यायालय ने हर पहलु पर अध्ययन किया और मरीज के पक्ष में फैसला दिया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग क्रमांक-2 में सुने गए इस प्रकरण पर अध्यक्ष सरिता सिंह व सदस्य शैलेंद्र सिंह ने आज फैसला सुनाया।

Post a Comment

0 Comments