मनासा शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में आज एड्स जागरूकता कार्यक्रम तथा "रक्तदान-जीवनदान" "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसायटी जिला नीमच ब्लड बैंक प्रबंधक सत्येंद्र सिंह की देखरेख में, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य कैप्टन डॉ.जी. के. कुमावत, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अश्विन जी सोनी, सांसद प्रतिनिधि श्री पंकज पोरवाल ,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया एवं एबीवीपी मालवा प्रांत उपाध्यक्ष श्री आशीष द्विवेदी क्रिड़ा अधिकारी जगदीश जी विजयवर्गीय की मौजूदगी में हुआ। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 43 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा से कार्यक्रम अधिकारी अरुण चौरसिया स्वयंसेवक मनोज राव ,समीर मंसूरी, प्रेम सिंह, संतोष ,गोपाल पहलाद धनगर ने जबकि एनसीसी कैडेट दीपक,देवकरण ,दिव्या आर्यन कन्हैयालाल,किशोर युवराजसिंह व छात्र संगठनों में सावन, नरेंद्र, विजयपाल ,महेंद्र सिंह (मंजी बना) नागरिक से यूनुस मंसूरी ,जगदीश (गोलू) तथा महाविद्यालय विद्यार्थी सहित स्टाफ मदन जी सचिन गौड़ ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम में सम्मिलित डॉ.साजिद अंसारी ने "एड्स जागरूकता" विषय पर विद्यार्थियों को एड्स जानकारी ,नियंत्रण उपाय बताएं एवं डॉ सत्येंद्र सिंह ने रक्तदान विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की एवं समापन पर रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी अरुण चौरसिया ने सभी का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।
0 Comments