Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मनासा तहसील के ग्राम परदा में संस्था बी.आर फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर वृक्ष लगाकर मनाया युवा दिवस


मनासा नीमच तहसील के ग्राम परदा में संस्था बी.आर फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मनासा तहसील अध्यक्ष विशाल तोसावत ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्याअर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और देश के प्रति उनके योगदान के बारे में बताया , वही पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूल परिसर में 5 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य हरीश धनगर,पियूष मोदी,आकाश किर,धर्मराज,धीरज मालवीय,मंगलेश प्रजापति आदि सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम की उक्त जानकारी मनासा तहसील मीडिया प्रभारी हेमंत चौहान द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments