जिला मंदसौर, पुलिस अधीक्षक श्रीमान अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर, श्री गोतम सोलंकी, एवं एसडीओ ग्रामीण श्री नरेंन्द्र सोलंकी केे मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थ की धरपकड व नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी अफजलपुर उनि समरथ सीनम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.12.2022 को अफजलपुर पुलिस द्वारा रात्रि मे देहात गश्त के दौरान डिगांव लदुसा रोड पुलिया के पास बालाजी मंदिर के पास संदिग्ध वाहन को रोककर घेराबंदी कर पकडते सेलेरिया कार नम्बर एमपी 14 सीडी 2838 में सवार आरोपी 1-अनिल पिता प्रेमचंद रावलिया उम्र 22 साल जाति माली नि0 डिगांव माली एवं 2-लोकेश पिता मानसिंह डागी उम्र 20 साल नि0 भगोर थाना सीतामउ के कब्जे से 4 प्लास्टिक के कट्टो में 80 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया। घटना के संबंध में थाना अफजलपुर पर अपराध क्रमांक 421/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना अफजलपुर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करो व आपराधिक व्यक्तियों के विरूद्ध सत्त निरंतर प्रभावी कार्यवाही जारी है नाम आरोपी:-1-अनिल पिता प्रेमचंद रावलिया उम्र 22 साल जाति माली नि0 डिगांव माली 2-लोकेश पिता मानसिंह डागी उम्र 20 साल नि0 भगोर थाना सीतामउ जप्ती - 80 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं सेलेरिया कार नम्बर एमपी 14 सीडी 2838 कीमती 08 लाख रूपये उपरोक्त सराहनीय कार्य में उनि समरथ सीनम, था0प्र0 अफजलपुर, सउनि भेरूदास बैरागी, सउनि गोपाल तनान,सउनि के0सी0 बहुगुणा, प्र0आर0 685 जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्र0आर0 641 प्रेमनारायण, आर0 694 विकास राठौर, आर0 352 सुनिल कासीव, आर0 675 वाहीद खान, आर0 924 अरूण मालवीय आर0चा0 595 मोहन खराडी, आर0 188 चन्द्रपालसिंह थाना अफजलपुर की उल्लेखनीय भुमिका रही है।
0 Comments