नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरजकुमार वर्मा द्वारा जिले में अपराधों में फरार चल रहे आरोपीयों व स्थाई वारंटी फरारी वारंटी व गिरफ्तारी वारंटी की अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु एवं गुम इंसान निराकरण हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनैश, सी एस पी महोदय फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच कैंट निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एवं व उनि शिशुपाल सिह व उनकी टीम द्वारा दो वर्षो से धारा 138 मे 2 स्थाई वारंट जिस का नाम अखिलेश उर्फ़ सोनू पिता सुरेंद्र जी गोयल उम्र 34 साल निवासी चूड़ी गली नीमच पर 500 -500 का इनाम घोषित था जो फरार चल रहा था जिस स्थाई वारंटी को ग्राम कनावटी के नवरत्न ढाबे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की इस सराहनीय कार्य मे सउनि कैलाश कुमरे सउनि नागु राम परमार प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़ राजमल पाटीदार गणेश मलेचा लक्की शुक्ला प्रियंका शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments