Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ओनली टुडे न्यूज का जबरदस्त खुलासा नगर परिषद सरवानिया में यह स्थाई कर्मचारी है अंत्योदय राशन कार्ड धारक


नीमच(मप्र):- मप्र शासन द्वारा गरीब प्रदेश वासियों के हित के लिए कई योजनाएं संचालित की गई हैं जिससे आम गरीब जनता को राहत और फायदा मिल सके किंतु कुछ भ्रष्ट अधिकारियों एवम कर्मचारियों की बदौलत वास्तविक हितग्राहियों तक प्रधानमंत्री एवं मप्र शासन की योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाता हैं वहीं ऐसे भी भ्रष्ट कर्मचारी है जो शासन की स्थाई नौकरी कर रहे है किंतु वह भी शासन की योजनाओ का लाभ ले रहे हैं यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की अपनी भ्रष्ट नीतियों से शासन नीतियों का दोहरा फायदा उठा रहें हैं ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारियों एवम कर्मचारियों को बेनकाब करने एवम वास्तविक हितग्राहियों तक शासन योजनाओं का लाभ पहुंच सके इसका बीड़ा हमारी संस्था महाकाल एक्सप्रेस ने उठाया हैं और भ्रष्ट अधिकारियों एवम कर्मचारियों का खुलासा करने संबंध में जनता से किए वादे को निभाने में पहली कड़ी नगर परिषद सरवानिया महाराज से हैं जहां का एक स्थाई कर्मचारी जो की विभाग के राजस्व संबंधित मामलों का कार्य संभालता हैं वह कर्मचारी शासन द्वारा स्थाई कर्मचारी होने के बावजूद भी गरीब जनता के हक को मारने में पीछे नहीं है संबंधित कर्मचारी अंत्योदय राशन कार्ड धारक है यहां तक की अपना कुकर्म छुपाने के लिए खुद की पत्नी को घर का मुखिया बता कर दूसरे नंबर पर परिवार का सदस्य बन कर गरीब जनता के हक़ पर कब्जा कर शासन योजनाओं का फायदा उठा रहा है ऐसे भ्रष्ट महानुभाव का नाम जानने को आप जनता उत्सुक होगें तो जानिए उस महाशय का विशेष सूत्रों से प्राप्त संलग्न अंत्योदय राशन कार्ड के अनुसार नाम हैं सूरजमल पिता मोहनलाल निवासी वार्ड 13 काली मंदिर के पास मुकाम सरवानिया महाराज तहसील जावद जिला नीमच मप्र.उक्त कर्मचारी द्वारा खुद को परिवार का दूसरे नंबर का सदस्य बताया हुआ हैं तो क्या दूसरे नंबर सदस्य होने से यह कर्मचारी अपने कुक्रत्यो से बच जायेगा? क्या जब यह राशन कार्ड इश्यू होने समय जिम्मेदार निरीक्षक अधिकारी द्वारा सही से निरीक्षण नही किया है? ऐसे कई सवाल हैं जो की एक जांच का विषय हैं किंतु फिलहाल विचारणीय बात यह है की जब सूरजमल खुद फर्जी राशनकार्ड की सेवा लेकर शासन सेवा और योजनाओ का लाभ ले रहा हैं तो फिर जिस राजस्व विभाग संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी कार्यालय नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा सूरजमल को सौंपी हुई है उन कार्यों में सूरजमल द्वारा क्या क्या और कौनसा कौनसा भ्रष्टाचार नही किया होगा यह भी एक जांच का विषय हैं उक्त मामले में तहसील जावद के जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क साधा गया किंतु उनके पास शायद समय नहीं हैं? अब देखना यह हैं की इस खुलासे के पश्चात जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारीगण उक्त स्थाई कर्मचारी के विरुद्ध क्या कार्यवाही करते हैं यु तो प्रदेश मुख्यमंत्री समय समय पर अक्सर  भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने भाषणों में कई बड़े बड़े वादे करते दिखाई देते हैं? आप बने रहे हमारे साथ हम आगे जिले की और भी नगर परिषदों सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खुलासे करते रहेंगे आज के लिए इतना ही. जय हिंद

Post a Comment

0 Comments