राजधानी। भोपाल। दिवाली से पहले मेलबर्न पर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी तो दोनों देशों के फैंस की उम्मीद बस इतनी होगी कि प्रकाश के इस पर्व से पहले उन्हें, अपनी टीम से जीत का तोहफा मिल जाए। दोनों टीमों के टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर आंकड़े काम नहीं आते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें 6 बार भिड़ी है जिसमें से 5 बार बाजी भारत ने मारी है जबकि एकमात्र जीत पाकिस्तान को 2021 टी20 वर्ल्ड कप में मिली है। भारत ने 2007 के पहले एडिशन में 2 बार जबकि 2012, 2014 और 2016 में एक-एक बार हराया है। T20 World Cup के पहले एडिशन में दो बार T20 World Cup के पहले एडिशन 2007 में दोनों टीमें दो बार भिड़ी थी। पहला मुकाबला भारत ने बॉल आउट की मदद से 3-0 से अपने पक्ष में किया था तो फाइनल मुकबले में टीम इंडिया ने 5 रन से मुकाबला जीत कर इतिहास रचा था। 2012 टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान 5 साल बाद 2012 में एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ी। इस बार भारत ने पाकिस्तान को 128 रनों पर रोककर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में कोहली ने 78 रनों की पारी खेली थी। 2014 में 7 विकेट से जीता भारत बांग्लादेश के आयोजित इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत के सामने 130 रनों का लक्ष्य था। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की लगातार चौथी जीत थी। 2016 टी20 वर्ल्ड कप 6 विकेट से जीत 2016 टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत ने 5वीं जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस मैच में भी विराट कोहली ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने भारत के सामने इस मैच में 119 रनों का लक्ष्य रखा था। 2021 में पहली बार जीता पाकिस्तान 2021 का टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के लिए खुशियां लेकर आया जब पाकिस्तान ने पहली बार भारत को हराया। इस मैच में जीत के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी ने जिन्होंने जीत की नींव रखी और अपने 4 ओवर के स्पेल में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया। टीम इंडिया इस मैच में केवल 151 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इन आंकड़ो पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा जरूर भारी नजर आता है लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुकाबलों में जीत उसी टीम को मिलेगी जो गलतियां कम करेगा
0 Comments