निम्बाहेड़ा 23 अक्टूबर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत फलवा में आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को सरपंच ग्राम पंचायत भोपराज टांक के मुख्य आतिथ्य में हुई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रारम्भ में आयोजनकर्ताओं द्वारा सरपंच टांक का स्वागत अभिनंदन किया गया प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सरपंच टांक ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ करवाया। 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आस पास क्षेत्र की टीमों के खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला फलवा क्रिकेट क्लब एवं सरवानिया बोर टीमों के मध्य मेच खेला गया जहां फलवा क्रिकेट टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता हुई, वही सरवानिया बोर टीम उपविजेता रहीं। मुख्य अतिथि सरपंच भोपराज टांक ने विजेता टीम फलवा क्रिकेट क्लब के खिलाडियों को 15000 हजार रू नकद प्रथम पुरूस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया वही द्वितीय पुरूस्कार उपविजेता टीम सरवानिया बोर को 5000 हजार रू नकद पुरूस्कार व ट्राॅफी से सम्मानित किया गया। सरपंच भोपराज टांक ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाए दी। इस दौरान ग्रामवासी एवं खिलाडी उपस्थित रहें।
0 Comments