मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा स्थाई वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह सोलंकी , नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी श्री अमित सोनी शहर कोतवाली के नेतृत्व में सउनि सूरजसिंह परमार , सउनि साजिद मंसूरी , प्रधान आरक्षक 462 संजय बोराणा , प्रधान आर 139 मनोहर मसानिया , प्रधान आर 382 तेजकरण चौहान , आर 817 मुकेश धाकड़ , आर 795 रतन सिंह , आर 258 मोहित पंवार की टीम बना कर मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना शहर कोतवाली के अपराध क्रमांक 586/2019 धारा 354,452 आईपीसी 9/10 पोस्को एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट में माननीय न्यायाधीश द्वारा आरोपी विक्रम सिंह पिता रामवीर सिंह निवासी अभिनंदन नगर , धारा 138 एनआई एक्ट में आरोपी रविराज पिता राजमल मावर निवासी सम्राट मार्केट , धारा 138 एनआइ एक्ट में आरोपी विजय पिता छगनलाल चौधरी निवासी नई आबादी मंदसौर के विरुद्ध जारी स्थाई वारंट के पालन में टीम को निर्देशित कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी - 1. विक्रम उर्फ हवलदार पिता रामवीर सिंह निवासी अभिनंदन नगर 2. विजय पिता छगनलाल चौधरी निवासी नई आबादी मंदसौर 3. रविराज पिता राजमल मावर निवासी सम्राट मार्केट मंदसौर कार्यवाही में शामिल टीम - सउनि सूरजसिंह परमार , सउनि साजिद मंसूरी , प्रधान आरक्षक 462 संजय बोराणा , प्रधान आर 139 मनोहर मसानिया , प्रधान आर 382 तेजकरण चौहान , आर 817 मुकेश धाकड़ , आर 795 रतन सिंह , आर 258 मोहित पंवार का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments