कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि खाद के संबंध में खाद की दुकानों पर दर सूची प्राप्त नहीं होने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी जो दुकानदार दर से अधिक कीमत पर खाद बेच रहे है। उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करें तथा सख्त कार्यवाही करें। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावासों अधिक्षकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित करें। बैठक के दौरान पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण पर भी चर्चा करें, जो निर्देश दिए थे। उनका पालन हुआ या नहीं। खाद्य विभाग मिलावटी एवं अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। गांव बरखेड़ा लोया में पानी के सैंपल प्रति सप्ताह लेने के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत, डीएफओ, अपर कलेक्टर सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments