मंदसौर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के मशहूर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में मंदसौर नगर का बड़ा ही प्रभावी प्रतिनिधित्व हुआ है। साथ ही भगवान पशुपतिनाथ की ख्याति भी केबीसी तक पहुंची है। विगत 12 सितंबर को केबीसी का जो एपिसोड प्रसारित हुआ उसकी शूटिंग में दर्शक दीर्घा में मंदसौर के सेवाभावी सामाजिक कार्यकर्ता व बाल कल्याण समिति के सदस्य विश्वमोहन अग्रवाल उनके छोटे भाई रवि अग्रवाल और साथ में विमल द्विवेदी और दीपक वर्मा को भी अभिषेक मोदी के नेतृत्व में सम्मिलित होने का अवसर मिला। चूंकि शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन दर्शक दीर्घा में शामिल लोगों से भी मुलाकात करते हैं उनसे बातचीत करते हैं तो इसी दौरान विश्वमोहन व रवि ने उन्हें भगवान पशुपतिनाथ मंदिर तथा प्रतिमा के बारे में जानकारी दी व मंदिर का पूरा इतिहास बताया उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ की प्रतिमा के संरक्षण और मंदिर के निर्माण में तथा निर्माण हेतु भूमि दान देने में अग्रवाल बंधु विश्वमोहन और रवि के परदादा जी श्री शिवदर्शन लाल जी अग्रवाल का विशेष योगदान रहा है और इसी परिवार की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाने वाले व पशुपतिनाथ मंदिर की सेवा में भी सदा समर्पित रहने वाले दोनों पड़ पोतों विश्व मोहन व रवि ने पशुपतिनाथ की ख्याति को सदी के महानायक तक पहुंचाने में अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी किया। चर्चा के दौरान विश्व मोहन व रवि ने उन्हें मंदसौर आने व पशुपतिनाथ के दर्शन करने का भी निमंत्रण दिया जो उन्होंने स्वीकार किया है। वास्तव में इतने बड़े गेम शो में देश के सबसे लोकप्रिय सिने स्टार के सामने पशुपतिनाथ मंदिर व मंदसौर का संदेश पहुंचना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। अमिताभ बच्चन को विश्वमोहन व रवि ने पशुपतिनाथ मन्दिर का साहित्य जिसमें मन्दसौर के विद्वान पं.मदनलालजी जोशी द्वारा लिखित "अष्टमूर्ति पशुपतिनाथ"पुस्तक भी है व प्रतिमा भेंट की। साथ ही शोकेस में चांदी का अफीम का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया व उससे अफीम व खसखस के दाने कैसे निकले जाते है इसकी विस्तृत जानकारी दी,जो मंदसौर क्षेत्र की एक पहचान है।
0 Comments