Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जेके सीमेंट लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित "श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास" का सीएम चौहान ने किया लोकार्पण


निम्बाहेड़ा। भगवान श्री महाकाल की सेवा में सतत समर्पित भाव से श्रद्धालुगण सेवा कार्य करते रहे हैं। इसी श्रृंखला में जेके सीमेंट लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित "श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास" का लोकार्पण महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति को किया जाकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करकमलों से उदघाटन सम्पन्न हुआ। पूजन एवं स्वस्ति वाचन मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरुजी व पूजारी यश गुरुजी आदि ने कराया। उदघाटन अवसर पर सांसद अनिल फेरोजिया, पूर्व सांसद चिंतामन मालवीय, केबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादवजी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पारस जैन, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा गुरुजी, विशाल राजोरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी व अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे जेके सीमेंट के वरिष्ठ महाप्रबंधक अरुण शर्मा ने बताया कि जेके सीमेंट लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन व प्रबंध निदेशक श्री यदुपति सिंघानिया की पुण्य स्मृति में 6 करोड़ की लागत से अतिथि निवास बनाकर मन्दिर को सौंपा गया है। इस अवसर पर जेके सीमेंट के उपाध्यक्ष अनिल बड़गोत्री, वरिष्ठ महाप्रबंधक अरुण शर्मा, मंदिर अधिकारीगण मूलचंद जोनवाल, आरके तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments