निम्बाहेड़ा। आम बोलचाल की भाषा मे एक कहावत प्रचिलित है, "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे", जो निम्बाहेड़ा उपखण्ड की एक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर खाद को लेकर हो रही राजनीति पर सटीक बैठती नजर आ रही है मामला है क्षेत्र की बड़ौली घाटा ग्राम सेवा सहकारी समिति का, जहां अध्यक्ष भाजपा समर्थित होने से मौजूदा कांग्रेस सरकार किसानों के साथ भेदभावपूर्ण राजनीति कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ौली घाटा ग्राम सेवा सहकारी समिति में वर्तमान में क्षेत्र के किसानों को वितरण के लिए खाद उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर कांग्रेस समर्थित जीएसएस उपाध्यक्ष एवं कुछ सदस्यों के द्वारा भ्रामक प्रचार कर किसानों को बरगलाया जा रहा है। इस संबंध में जीएसएस अध्यक्ष ओंकारलाल जाट ने बताया कि कांग्रेस समर्थित उपाध्यक्ष एवं सदस्य किसानों को बरगलाते हुए जीएसएस अध्यक्ष पर जानबूझकर खाद नही मंगवाने का आरोप लगाकर ज्ञापन सौंप कर बेवजह भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता उससे उलट है। उन्होंने बताया कि जीएसएस के द्वारा दो माह पूर्व 20 अगस्त 2022 को चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक की निम्बाहेड़ा शाखा के माध्यम से इफको के खाते में सात लाख रुपयों को जमा करवाने के बावजूद आज तक राज्य सरकार द्वारा खाद उपलब्ध नहीं करवाई गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसानों के साथ कौन राजनैतिक दुर्भावना रखे हुए हैं।
जीएसएस अध्यक्ष जाट ने बताया कि क्षेत्र में किसानों को वितरण के लिए समय पर राशि जमा करवाने के बावजूद अब तक खाद नही मिलने पर उन्होंने स्वयं दो बार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से वार्ता की, जिस पर मंत्री आंजना ने शीघ्र खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, लेकिन खाद अभी तक नही मिली है। वहीं, कांग्रेस नेता किसानों के बीच भ्रामक प्रचार कर बीजेपी को बदनाम करने के लिए झूठ फैला रहे हैं।ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व ही निम्बाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति सहित क्षेत्र की 11 ग्राम सहकारी समितियों को वितरण के लिए खाद का आवंटन किया गया था, जिसमें से एक बीजेपी समर्थित समिति को छोड़ शेष सभी कांग्रेस समर्थित समितियां थी। इससे जिन क्षेत्रों में खाद अभी तक उपलब्ध नहीं हुई है, उन क्षेत्रों के किसानों को अपनी उपज को खाद देने में खासी परेशानी हो रही है जीएसएस अध्यक्ष जाट ने क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया है कि वे कांग्रेस नेताओं के झूठे व भ्रामक प्रचार के झांसे में नही आए, जीएसएस के द्वारा समय से पूर्व ही खाद की डिमांड राशि जमा करवा दी थी, जिसकी उपलब्धता होते हुए आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
0 Comments