Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आंजना, शारदा एवं पारख ने किया जे. के. सीमेंट निम्बाहेडा द्वारा स्व. यदुपति सिंघानिया के जन्मदिवस पर आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का अवलोकन


निम्बाहेड़ा 30 सितम्बर 2022 जे. के. सीमेंट वर्क्स निम्बाहेडा के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक स्व. यदुपति सिंघानिया के 70 वें जन्मदिवस पर आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर मे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि, युवा उद्योगपति एवं जिला फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना, नगरपलिका अध्यक्ष सुभाषचंन्द्र शारदा एवं जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पालिका पार्षद मनोज पारख ने गुरूवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का अवलोकन कर शिविर में उपचारत मरीजों की कुशलक्षेम पुछी। युवा उद्योगपति एवं जिला फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष आंजना के शिविर स्थल पहुचने पर जे.के.सीमेन्ट वक्र्स के युनिट हेड आर.बी.एम.त्रिपाठी द्वारा आंजना, शारदा एवं पारख को बुके भेटकर स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात आंजना, शारदा एवं पारख ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर के अवलोकन किया। शिविर के प्रभारियों ने आंजना, शारदा एवं पारख को जानकारी देते हुए बताया की शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्मे, कालापानी, मोतियाबिन्द आदि की जाँच निःशुल्क की गई। परिक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण सहित गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निर्धारित दिनांक को निःशुल्क किये जायेगे। ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों के खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं एवं मरीज के साथ एक सहायक की सभी व्यवस्था जे.के. सीमेन्ट वर्क्स , निम्बाहेड़ा द्वारा की जावेगी। मरीज को नेत्रालय पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था जे.के. सीमेन्ट निम्बाहेड़ा द्वारा निःशुल्क रहेगी। ऑपरेशन के पश्चात् प्रथम परीक्षण व एक सप्ताह व दूसरा परीक्षण एक माह बाद शिविर स्थल पर किया जायेगा। ऑपरेशन हुए मरीजों को नजर के चश्में गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क दिये जायेगा।ऑपरेशन योग्य मरीजो के मोतियाबिन्द ऑपरेशन लॅस प्रत्यारोपण सहित नीमच में निर्धारित दिनांक को निःशुल्क किये जायेगे। शिविर में सभी नेत्र रोगियों के चश्में , कालापानी , मोतियाबिन्द ,नासूर आदि की बीमारी की जाँच निःशुल्क की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments