Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

प्रदेश में पहली बार 14 जिलों के पुलिस अधीक्षक एक साथ बदले जाएंगे जानिए क्यों होगा फेरबदल


भोपाल। मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब एक साथ 14 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को प्रमोशन के चलते हटाये जाने की कवायद चल रही है! इससे पहले प्रदेश में इतनी संख्या में एक साथ कभी पुलिस अधीक्षक इस कारण से नहीं हटाए गए! इस समय प्रदेश के 13 जिलों में ऐसे पुलिस अधीक्षक को 1 जिले में डीसीपी के पद पदस्थ हैं, जो एक साथ पदोन्नत होने जा रहे हैं! वर्ष 2009 बैच में 26 आईपीएस अफसर है! ये इनमें से 14 अफसर जिलों में पदस्थ है,जबकि 5 अफसर पुलिस मुख्यालय में बतौर एआईजी और 7 अफसर बटालियन में कमांडेंट है! इन सभी को 1 जनवरी को डीआईजी के पद पर पदोन्नति होने की संभावना है! पदोन्नति के बाद सभी का तबादला भी होगा! इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिले होंगे,प्रदेश के 13 जिलों में वर्ष 2009 बैच के अफसर पदस्थ है, जबकि एक अफसर इंदौर में डीसीपी के पद पर पदस्थ है इन जिलों के एसपी शामिल तरुण नायक सागर जिला,नवनीत भसीन रीवा,एसपी सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव,विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला,कटनी एसपी सुनील कुमार जैन,राजगढ़ एसपी अवधेश गोस्वामी इंदौर के डीसीपी महेश चंद्र जैन, दमोह एसपी डीआर तेनीवार, ग्वालियर एसपी अमित सांघी, टी के विद्यार्थी एसपी निवाड़ी, सत्येंद्र कुमार शुक्ला एसपी उज्जैन, एसपी सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह,एसपी टीकमगढ़ प्रशांत खरे, एसपी हरदा मनीष कुमार अग्रवाल जिले में पदस्थ है,जो 1 जनवरी को पदोन्नत होकर डीआईजी बनेंगे वहीं रूडोल्फ अल्वारेस, ओ.पी त्रिपाठी,सविता सोहाने,मनोज कुमार श्रीवास्तव,अनिता मालवीय, साकेत प्रकाश पांडे, अतुल सिंह बटालियन कमांडेंट है! वहीं एसपी रेडियो अमित सिंह,शशिकांत शुक्ला डायरेक्टर फॉरेंसिक साइंस लैब के साथ ही प्रशासन संतोष सिंह अनिल कुमार पांडेय,मनोज कुमार सिंह वर्ष 2009 बैच के अफसर है!

Post a Comment

0 Comments