Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

उद्योग पतियों व अंध भक्तो की नहीं , हमें गरीब किसान मजदूरों की सरकार बनानी है-गुर्जर


चीताखेडा-27सितंबर। देश की आजादी की लड़ाई किसी महलों में रहने वालों ने या किसी उद्योग पतियों ने नहीं बल्कि गरीब किसान मजदूर देश भक्तों ने अपना बलिदान देकर दिलाई है। हमारे देश का गरीब किसान मजदूर सरकार बनाते हैं और सारा लाभ उद्योग पति उठाते हैं। भाजपा सरकार ने गरीबों के अधिकार को छीनकर उद्योग पतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात करते हैं परन्तु जब किसान अपने खेत में कड़ी मेहनत से कमाई फसल को बेचने मंडी में जाता है तो कोडियों के भाव में खरीदा जाता है और जब किसान बाजार में खाद बीज दवाई खरीदने जाता है तो भारी महंगाई उक्त विचार कृषि उपज मण्डी पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर ने भारत जोड़ो यात्रा अभियान के तहत किसान जागृति यात्रा के दौरान दक्षिण मंडल के घसुण्डी जागीर, अमावली जागीर ग्राम पंचायत क्षैत्र के  गांव-गांव घर-घर जाकर चौक चौपाल लगाकर मंगलवार को  किसान मजदूरों के बीच बैठकर रुबरु भाजपा सरकार की दोगली नीति की जानकारी देते हुए कहीं। कहा कि उद्योग पतियों  एवं अंध भक्तो की सरकार बदल कर हमें गरीब किसान मजदूरों की सरकार बनानी है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों के हितों में  कर्ज माफ करने का सराहनीय काम किया। कांग्रेस की जब-जब भी सरकार बनी है तो गरीब किसान मजदूरों के कर्ज माफ किए हैं और भाजपा की सरकार जब भी बनी है तो उद्योग पतियों के कर्ज माफ किए हैं। कमलनाथ सरकार ने 35हजार गौशालाओं का निर्माण कार्य किया है। भाजपा सरकार ने किसी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया और ना ही किसी को नोकरी दी। जीरन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक ने भी दौरा भ्रमण के दौरान किसानों को अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा झुठ अब सबके सामने आ चुका है किसानों की फसलों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने राज्य में किसान आत्महत्याएं करने पर मजबूर हो रहा है। भाजपा ने किसानों की खून पसीने की कमाई को पानी में बहा दिया है। उद्योग पतियों की सरकार भाजपा ने हमेशा अन्नदाता का शोषण ही करती आ रही है। कांग्रेस सेक्टर प्रमुख , जनपद पंचायत सदस्य मोहनसिंह जाट, युवक कांग्रेस विधानसभाध्यक्ष घनश्याम गायरी, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर्वत सिंह जाट ने भी गांव-गांव में कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी ने भाजपा सरकार की दोगली नीति और किसान मजदूरों के प्रति जनविरोधी बताते हुए कहा कि किसानों के लहसुन एवं प्याज का माडल रेट निर्धारित करके भावांतर मूल्य दिलाया जावें।जीरन नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, पंचायती राज संगठन जिला उपाध्यक्ष राकेश पाटीदार, दिलीप भाणेज पार्षद, आजाद मंसूरी, गोविंद पाटीदार, पुष्पेंद्र सिंह सोनीगरा पार्षद, बहादुर भाई पठान,हनिफ भाई मंसूरी, श्याम सिंह चंद्रावत, दिनेश माली, प्रदीप गुर्जर, अली खान नीमच, सेक्टर प्रमुख लख्मी चंद रावत, भंवर लाल मीणा, शंकर लाल रावत सहित कई वरिष्ठ जन दिन भर भारत जोड़ो अभियान के तहत किसान जागृति यात्रा के दौरान मुख्य रूप से साथ में थे। भारत जोड़ो यात्रा अभियान के तहत किसान जागृति यात्रा के दौरान मुख्य रूप से उमराव सिंह गुर्जर मैं अपने सपनों के साथ मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे गोपालपुरा से अपना दौरा भ्रमण प्रारंभ किया, पावड़ा कला,पावडा खुर्द, चैनपुरा, शिवपुरा, गुडला, जामनगर, बरकटी, सांवलपुरा, घसुण्डी जागीर, भीमपुरा, भोपतपुरा, गांधीपुरा, धामनिया जागीर, पठारिया, पिपलिया जागीर, खडवेलिया, ओडोकाखेडा, भीलोकाखेडा, कानपुरा, अखेपुर, भड़कसनावदा आदि ग्रामों का दौरा कर शाम 7:30बजे तक भारत जोड़ो यात्रा अभियान के तहत किसान जागृति यात्रा चलती रही किसानों से रूबरू चर्चा की

Post a Comment

0 Comments