Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शादी के लिए रूपाली से जारा बनी थी युवती बुर्का न पहनने पर पती ने उतरा मौत के घाट


मुंबई‌। में पति ने पत्नी को बुर्का न पहनने पर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी और उसकी पत्नी के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर भी झगड़ा चल रहा था दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर बात होने वाली थी जिसका दर्दनाक अंत (Painful ending) सामने आया हिंदू महिला रूपाली ने 2019 में एक मुस्लिम व्यक्ति इकबाल शेख से शादी की थी शादी के बाद रूपाली ने अपना नाम बदलकर जारा कर लिया था क्षेत्र के पुलिस प्रभारी विलास राठौड़ ने बताया कि जारा पिछले कुछ महीनों से अपने बेटे के साथ अलग रह रही थी क्योंकि इकबाल शेख का परिवार उस पर बुर्का पहनने के लिए दबाव डालता था दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर भी काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. सोमवार रात 10 बजे जारा और इकबाल शेख बच्चे की कस्टडी और तलाक को लेकर मिलकर बात करने वाले थे. इस दौरान पति ने बुर्का न पहनने पर बच्चे की कस्टडी को लेकर अपनी पत्नी के साथ जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया. काफी देर तक चले झगड़े के बाद उसने अपनी पत्नी पर चाकुओं से कई बार हमला किया. पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद जारा के जानने वालों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला का शरीर खून से सना हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है

Post a Comment

0 Comments