Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जय माता दी जय माता दी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है इन दिनों पूरा अंचल कल राजस्थान के जाखमिया गांव से आवरी माता जी आएगी पैदल चुनरी यात्रा


चीताखेडा-1अक्टूंबर।  शक्ति की भक्ति का महापर्व  नौ दिवसीय शारदेय नवरात्र के छठे दिन शनिवार को चीता खेड़ा सहित अंचल के  सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए उमड़ रही। इन दिनों चीताखेडा  के पूरे अंचल में हर तरफ देवी मां के जयकारे गूंज रहें हैं। आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी में सुबह से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगना शुरू हो जाती है जो देर शाम तक निरंतर जारी रहती हैं। हाथ में सिंदूर,नारियल ,चुनरी और फूल मालाएं लिए कतार में खड़े मां के जयकारे लगाते हुए बारी बारी से दर्शन कर रहे हैं।चीताखेडा (माताजी का खेड़ा) आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के अलावा अंचल के अन्य  अंबे माता,शीतलामाता एवं मध्य प्रदेश सीमा से लगा राजस्थान की सीमा में बहुचर्चित सुरम्य पहाड़ियों के बीच झील में सतह पर विराजमान कामाख्या (कामाता)मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ दिखाई दे रहा है। हर कोई अपनी आस्था के अनुसार शक्ति स्वरूपा की आराधना में भक्त लीन हैं। चीताखेड़ा क्षेत्र में स्थित देवी मंदिरों में छठे दिन शनिवार को माता रानी के दिव्य दर्शन हेतु भक्तों की बड़ी भीड़ रही। नवरात्रि के चलते मां के भक्तों ने  इन दिनों मंदिरों में अखंड ज्योत के साथ ही हवन, पूजन एवं अनुष्ठानों का दौर चला रखा है। देवी मंदिरों में सुबह शाम अलौकिक मंदिरों में भक्ति भाव के साथ दर्शनार्थी पहुंच दर्शन वंदन कर रहे हैं। विकलांगता और मानसिक व्याधियों से मुक्ति आवरी माता  जी हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु है। कहा जाता है आरोग्य देवी आवरी माता के दरबार में शारीरिक विकलांगता और मानसिक व्याधियों से मुक्ति मिलती है। मंदिर में पुजारी कारुलाल मीणा के कहे अनुसार आवरी माता जी के मंदिर में वर्षो से चल रही अखंड धूनी की विभूति (भभूत) से लकवा रोगियों को राहत मिलती है। इन दिनों कोई नंगे पांव रहकर तो कोई उपवास तो कोई निराहार रहकर सब अपने अपने कठोर तप करके मां जगदम्बा को प्रसन्न कर अपनी मुरादे पूरी करने की का भरसक प्रयास कर रहे हैं कल रविवार को राजस्थान के जाखमिया गांव से आ रही पैदल चुनरी यात्रा कल दिवस 2अक्टूंबर रविवार को राजस्थान के जाखमिया गांव से 10किलोमिटर की दूरी तय कर चीताखेडा के पास माताकाखेडा की पावन धरा पर विराजित आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में पहुंचेंगी। पैदल चुनरी यात्रा जाखमिया गांव से प्रात:9बजे  डीजे साउंड ढोल ढमाकों के साथ प्रारंभ होगी जो गांव के विभिन्न मार्गो से परिभ्रमण करती हुई दोपहर एक बजे आवरी माता जी पहुंचेगी दुर्गा नवमी मंगलवार को होगा हवन नौ दिवसीय शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गा नवमी का हवन आगामी दिवस 4अक्टूबर2022मंगवार को प्रात:10 बजे से पंण्डित रामलाल शर्मा और ज्योतिषाचार्य पंडित शिवशंकर शर्मा के द्वारा विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा।हवन की पूर्णाहुति के पश्चात विशेष आरती के बाद महाप्रसाद वितरण के साथ नौ दिवसीय शारदेय नवरात्र का समापन होगा। इस अवसर पर दूर-दूर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब कोई पदयात्रा तो कोई मोटरसाइकिल पर सवार होकर तो कोई फोरव्हिलर वाहन जैसे कई अपनी अपनी सुविधानुसार मां के भक्त इस दिव्य कार्यक्रम में सहभागी बनते हैं।

Post a Comment

0 Comments