Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शामगढ़ प्रेस क्लब का हुआ गठन सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री जावेद हुसैन को अध्यक्ष बनाया गया पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा संगठित होकर सकारत्मक कार्य करने का संकल्प लिया गया


शामगढ़ नगर के सभी समाचार पत्र संपादको , प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया  के पत्रकारों की बैठक स्टेशन रोड स्तिथ गैलेक्सी होटल पर आयोजित की गई,सभी संपादको व पत्रकारों द्वारा वर्तमान समय में संगठन की आवश्यकता महसूस की गई,संगठित होकर संगठन के सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की बात कही गई।संगठन का नाम शामगढ़ प्रेस क्लब रखने का निर्णय हुआ सर्वसम्मति से अध्यक्ष,संयोजक व अन्य पदाधिकारी चुनने पर सहमति हुई।अध्यक्ष पद पर विचार किया गया। *सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री जावेद हुसैन के नाम पर सहमति हुई सहमति के बाद अध्यक्ष श्री जावेद  हुसैन को अध्यक्ष बनाया गया संयोजक श्री जाकिर अब्बासी ,उपाध्यक्ष  श्री कैलाश विश्वकर्मा, सचिव हेमंत राठौर कोषाध्यक्ष  सजल यादव,सहसचिव श्याम राठौर,संगठन मंत्री राकेश धनोतिया, सह संगठन मंत्री राजू परिहार व वैभव धनोतिया को बनाया गया वरिष्ठों को सलाहकार सदस्य बनाया गया,जिसमे श्री ओमप्रकाश संघवी,श्री किरण कुमार परिहार ,श्री राधेश्याम वेद "महान' व श्री दीपक पुरोहित को बनाया गया अन्य साथियों को सदस्य बनाया गया जिसमें विष्णु राठौर ,सुनील काला, जगदीश वेद,गजेंद्रसिंह राठौड़,गोलू पठान,राहुल मोदी,संजय दुआ,कमल प्रजापत,गणेश प्रजापत को रखा गया सभी पदाधिकारियों से पंडित दीपक जी पुरोहित द्वारा विधि विधान से गेलेक्सी होटल स्तिथ मंदिर पर माँ महिषासुर मर्दिनी देवी की तस्वीर पर पुष्पमाला चड़वाकर   पूजा अर्चना कर विधि विधान से  पूजा अर्चना करवाई गई व संगठित होकर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया ।सभी साथियो द्वारा अध्यक्ष श्री जावेद हुसैन का पुष्प माला व मिठाई खिलाकर  स्वागत किया गया।अन्य सभी पदाधिकारियो व सदस्यों का स्वागत किया गया।

Post a Comment

0 Comments