जिला मन्दसौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री मनोज कुमार रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरी. नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 29.09.2022 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि. राकेश चौधरी व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए सर्विस रोड पिपलिया चोपाटी पर से मंदसौर तरफ से आ रही एक मारुती शिफ्ट कार क्रमांक DL12C6580 को नाकाबंदी की जाकर रोककर चैक करते उक्त शिफ्ट कार के पिछे वाले टायर के प्लास्टिक गार्ड के नीचे बाडी के अन्दर स्किम बनाकर कुल 03 पैकेट मे क्रमशः मादक प्रदार्थ अफिम 500 ग्राम,ब्राउन शुगर 100 ग्राम , डायजापाम 100 ग्राम आरोपीगणो - 1. राहुल पिता बाबुलाल नाई उम्र 27 साल निवासी लदुना थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर 02. तोसिफ पिता जाकिर उम्र 28 साल निवासी लदुना थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर 03.सलाम पिता मलिक खाँ उम्र 50 साल निवासी लदुना थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर के कब्जे से जप्त की जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया एवं थाना पिपलियामण्डी पर तीनो आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 298/2022 धारा 8/18,21,22 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया जो उक्त प्रकऱण में विवेचना जारी है एंवं गिऱफ्तारी आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत्र के संबंध में पुछताछ की जा रही है नाम गिरफ्तार आरोपीः1 राहुल पिता बाबुलाल नाई उम्र 27 साल निवासी लदुना थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर 2 तोसिफ पिता जाकिर उम्र 28 साल निवासी लदुना थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर 3. सलाम पिता मलिक खाँ उम्र 50 साल निवासी लदुना थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर जप्तशूदा मश्रूका मादक प्रदार्थ अफिम 500 ग्राम किमती 75,000 रुपये,ब्राउन शुगर 100 ग्राम किमती 10,00,000 रुपये, डायजापाम 100 ग्राम 25,000 रुपये एक एक मारुती शिफ्ट कार क्रमांक DL12C6580 कीमती 3.5 लाख रुपये कुलकीमती 14 लाख 50 हजार रुपये सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. नरेन्द्र कुमार यादव , उनि राकेश चौधरी, उनि भरत चावडा, सउनि अर्जनसिंह परिहार, प्र.आर. 636 भुपेन्द्र सिंह, आर. 782 शैतान कछावा, आऱ 29 राहुल पानीवाल, आर 697 वाजिद खान, आर.826 देवेन्द्र सिह हाडा का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।
0 Comments