Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आपरेशन मुस्कान में 01 नाबालिग बालिका बरामद एक आरोपी गिरफ्तार करने में बघाना पुलिस को मिली सफलता


नीमच पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिग बालक/बालिका को बरामद करने के लिये आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसमे जिला पुलिस क्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा अधिक से अधिक बालक/बालिकाओं को तलाश कर बरामद करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह, अनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीपीएस परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम ने बलात्कार एवं अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है घटना का विवरण दिनांक 22.09.2022 को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि वह एवं उसकी नाबालिग लड़की रात में खाना खाकर सो गई थी सुबह उठकर देखा तो उसकी लड़की नहीं दिखी जिसकी आस पास तलाश की पता नहीं चला। उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 315/2022 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में आज दिनांक 29.09.2022 को अपहृता को आरोपी राहुल पिता सत्यनारायण कटारा उम्र 20 साल निवासी पुरानी नगर पालिका के कब्जे से देवास से बरामद किया गया जो अपहृता से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपहरण कर ले गया तथा उसके साथ बलात्कार करना बताया जो प्रकरण में धारा 306.376(2) (एन). 376(3) मादवि 3/4.5 (एल)/ 6 पाक्सो एक्ट बढाई जाकर प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की गई जिसे कल दिनांक 30.09.2022 को न्यायालय में पेश किया जायेगा उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका :- उनि टी.आर. चौहान उनि रंजना 4 डावर महिला प्रधान आरक्षक संतोष नारेसा सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रदिप शिन्दे, म.आर. रीना भटट की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments