Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

03 चोरियों का किया पर्दाफाश, 03 चोरों से 02 मोटरसायकल सहित 02 विद्युत मोटर बरामद करने में मिली सफलता


मंदसौर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे सम्पत्ति संबंधी आरोपीयो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत श्री अनुराग सुजानिया,  पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के मार्गदर्शन तथा श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं सुश्री निकिता सिंह, अअपु सीतामऊ के निर्देशन मे निरीक्षक दिनेश प्रजापति, थाना प्रभारी सीतामऊ द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा तीनों आरोपीयो से सीतामऊ थाना क्षेत्र मे हुई चोरीयों मे चोरी गया मश्रुका बरामद करने में सफलता अर्जित की है घटना का संक्षिप्त विवरण :- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 01 माह पुर्व दिनांक 25.08.2022 की मध्यरात्रि मे ग्राम पिपलिया जागीर थाना सीतामऊ से फरियादी के घर के सामने से एक मोटरसायकल किमती 50000 रुपये से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गये थे जिसके संबंध मे थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 556/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया  इसी प्रकार दिनांक 25.09.2022 के दोपहर मे ईंट भट्टो के पास सीतामऊ सुवासरा रोड से एक मोटरसायकल किमती 750000 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर से थाना सीतामऊ पर रिपोर्ट करते अपराध क्रमांक 559/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 19.09.2022 की मध्यरात्री मे ग्राम खजुरी गौड से दो पानी की विद्युत मोटर फरियादी के कुए चोरी हो जाने के संबंध मे फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 557/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया उक्त तीनो अपराध की विवेचना के दौरान मुखबीर मामुर कर आरोपी के संबंध मे जानकारी एकत्रित करते आरोपीगणो तेजुलाल पिता लालु जी औड उम्र 45 साल निवासी सेदरा फन्टा  , लोकेन्द्रसिंह पिता गोवर्धनसिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी खजुरी गौडतथा युवराजसिंह पिता गोविन्दसिंह राजपुत उम्र 29 साल निवासी खजुरी गौड को गिरफ्तार कर चोरी गयी विद्युत मोटर व मोटर सायकले बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है गिर. आरोपियों के नाम: -तेजुलाल पिता लालु जी औड उम्र 45 साल निवासी सेदरा फन्टा लोकेन्द्रसिंह पिता गोवर्धनसिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी खजुरी गौड युवराजसिंह पिता गोविन्दसिंह राजपुत उम्र 29 साल निवासी खजुरी गौड जप्तशदुा मश्रुका: -दो विद्युत मोटर एक 05 हार्स पावर व एक 03 हार्स पावर की कुल किमती 20000 रुपये  एक मोटरसायकलMP14MW7395 किमती 75000 रुपये एक मोटरसायकल MP44MC5724 किमती 50000 रुपये सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक दिनेश प्रजापति  , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी , उनि लाखनसिंह भुरिया , कार्य. सउनि करुणानिधिसिंह , कार्य. सउनि मदनसिंह डोडिया , कार्य. प्रआर 215 मोहम्मद जुल्फिकार,आऱक्षक 310 विक्रमसिह , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा का विशेष योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments